रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब पर सियासत का दौर काफी पुराना है. जब रमन सिंह की सरकार थी तब भी शराबबंदी पर सियासत होती थी. जब भूपेश बघेल की सरकार आई तब भी शराबबंदी की मांग को लेकर हंगामा मचा. अब विष्णुदेव साय के सरकार में शराब पर आबकारी विभाग के एप को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है. आबकारी विभाग ने बुधवार को शराब और उससे जुड़ी जानकारी को लेकर मनपसंद एप लॉन्च किया था. तब से इस पर राजनीति घमासान तेज हो गया है. भूपेश बघेल इस ऐप के बहाने राज्य सरकार को निशाने पर लेने लगे. उसके बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ काउंटर अटैक किया है.
बुधवार को हुआ मनपसंद एप लॉन्च: छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग ने बुधवार को मनपसंद नाम से आबकारी विभाग का एक एप लॉन्च किया. जिसके जरिए शराब के ग्राहक शराब की सप्लाई, दुकानों, ब्रांड और कीमत से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके जरिए ग्राहक अपने पसंदीदा ब्रांड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभाग को सूचित भी कर सकते हैं, अगर वहां कोई ब्रांड उपलब्ध नहीं है. इस एप के जरिए शराब दुकानों से जुड़ी शिकायतें भी विभाग में दर्ज कराई जा सकती हैं.