बाड़मेर: जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां पर बस चालक ने बस के नीचे सो रहे खलासी को रौंद दिया. इससे खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
दरअसल, शहर के बालाजी फार्म हाउस बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम को एक निजी बस के चालक की लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हो गया. चालक ने बस के नीचे सो रहे खलासी को रौंद दिया. जिससे खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आसपास के लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और डीएसपी सहित तहसीलदार मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना की जानकारी जुटाई.