गिरिडीहःबिरनी के झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के गोदाम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां गंदगी का अंबार है, फर्श पर भारी मात्रा में अनाज बिखरा हुआ रह रहा है. जगह जगह पक्षियों ने गंदगी फैला रखी है. कई स्थान पर पक्षी भी मरा पड़ा है. कहीं बारिश का पानी भी गोदाम के अंदर आ रहा है. इस पानी से अनाज की बोरियां भींग रही हैं. इन सबों के बीच जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है और जिनकी जवाबदेही यहां की व्यवस्था को सुदृढ़ रखने की है. वे सिर्फ और सिर्फ अपनी बातों से सफाई दे रहे हैं.
लाभुकों को मिला सड़ा हुआ अनाज!
दरअसल बिरनी के भाजपा नेता नारायण पांडेय ने यह शिकायत की थी कि बिरनी के लाभुकों को सड़ा हुआ अनाज मिल रहा है. उन्होंने यह भी बताया था कि लाभुकों की शिकायत पर वे गोदाम गए तो वहां गंदगी का अंबार मिला, कई क्विंटल अनाज सड़ा हुआ मिला. कई स्थान पर तो भींगी हुई अनाज की बोरियां मिलीं. यह गंभीर मामला है और जिलाधिकारी के समक्ष पूरी स्थिति को रखा जाएगा.
बारिश - पक्षी का बहाना, लापरवाही पर खामोशी
इस शिकायत के बाद बिरनी के प्रमुख रामू बैठा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा गोदाम पहुंचे. यहां गोदाम का निरीक्षण किया. गंदगी भी मिली. निरीक्षण के बाद प्रमुख ने कहा कि पक्षी के कारण गंदगी है. गोदाम जर्जर है. बारिश का पानी अंदर घुस जाता है, जिससे अनाज भींग जाता है. यह भी कहा कि जिस किसी डीलर को सड़ा हुआ अनाज मिला था, उसे वापस मंगवाया गया है. बीडीओ ने कहा कि भवन को ठीक करने का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं गंदगी पर पक्षी और बारिश की बात कहने लगे. गोदाम के संचालन में बरती जा रही लापरवाही और यहां सड़े अनाज पर कुछ साफ बात नहीं कही.