उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कनिष्ठ अभियंता के निलंबन के बाद ऑफिस से गायब हुआ कंप्यूटर, पड़ताल में जुटी पुलिस

जूनियर इंजीनियर के निलंबित के बाद कार्यालय से कंप्यूटर गायब होना चर्चा का विषय बना है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Pauri zila Panchayat Office
पौड़ी जिला पंचायत कार्यालय (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2024, 10:53 AM IST

श्रीनगर: जिला पंचायत पौड़ी के निलंबित तदर्थ कनिष्ठ अ​भियंता के कार्यालय का कंप्यूटर सिस्टम हो गया है. जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी ने पुलिस को ​​शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू दी है. कोतवाल पौड़ी अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच एसआई प्रवीण रावत को सौंपी गई है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं कंप्यूटर के गायब होने से कई सवाल उठ रहे हैं.

कनिष्ठ अभियंता वित्तीय अनियमितता पर गिरी गाज:जिला पंचायत पौड़ी में तदर्थ कनिष्ठ अभियंता सुदर्शन रावत को विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता समेत अन्य आरोपों के चलते बीते 21 अक्टूबर को निलंबित कर दिया गया था. साथ ही निलंबित तदर्थ कनिष्ठ अभियंता को निदेशालय संबंद्ध किया गया है. जिसके बाद जिला पंचायत पौड़ी प्रशासन ने उसके कार्यालय को खोला, तो वहां कंप्यूटर सिस्टम नहीं मिला. उन्होंने कार्यालय समेत हर संभावित स्थान पर तलाश किया गया, लेकिन जिपं पौड़ी प्रशासन को कंप्यूटर कहीं नहीं मिला. बताया जा रहा है कि गायब हुए कंप्यूटर में कई राज हो सकते थे, लेकिन ऑफिस में रखा कंप्यूटर कहां गायब हो गया सब हैरान हैं.

कंप्यूटर कहा हुआ गायब:मामले में अपर मुख्य अधिकारी पौड़ी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि तदर्थ कनिष्ठ अभियंता को आवंटित कार्यालय कक्ष बंद था. उनके निलंबित की कार्रवाई के कुछ दिनों बाद आवंटित कार्यालय कक्ष को खोला गया, जिसमें कंप्यूटर सिस्टम नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि कंप्यूटर सिस्टम के कार्यालय में नहीं मिलने को लेकर पुलिस को एक ​शिकायती पत्र भेजा गया है. सुनील कुमार ने बताया कि मामले की विभागीय जांच भी की जाएगी.
पढ़ें-जिला पंचायत पौड़ी में सेवारत कनिष्ठ अभियंता निलंबित, वित्तीय अनियमितताओं समेत लगे कई गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details