हल्द्वानी:बिजली की बढ़ती खपत को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों को सौर ऊर्जा के लिए प्रोत्साहित किया है. जिसके तहत एक करोड़ घरों में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है. पीएम सूर्य घर योजना के तहत आप भी अपने घर में सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं. इससे आपका बिजली का भारी भरकम बिल भी नहीं आएगा. यहां तक कि आप बिजली पैदा कर विद्युत विभाग को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं.
पीएम सूर्य घर योजना:पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से बढ़ते बिजली बिलों की समस्या से जूझ रहे एक करोड़ से भी अधिक लोगों को लाभ दिया जाएगा. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के माध्यम से सरकार द्वारा देश के एक करोड़ लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगवाए जाएंगे. सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है.
सोलर प्लांट से नहीं लगेंगे बिजली बिल के झटके:सूर्य घर योजना के तहत अगर आप अपने छत के ऊपर सोलर प्लांट लगाना चाहते हैं, तो आप 1 किलो से लेकर 10 किलोवाट तक का प्लांट लगा सकते हैं. इसके तहत सरकार आपको सब्सिडी देगी. सूर्य घर योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने वाले वेंडर अखिलेश उपाध्याय की मानें तो इस योजना के तहत कोई सोलर पैनल लगवाना चाहता है तो केंद्र और राज्य सरकार सवा लाख रुपए से ज्यादा की सब्सिडी दे रही है. यानी कि अगर आप 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगते हैं तो आपको 195,000 में से 129,000 सब्सिडी मिलेगी. आपको महज 65,000 रुपए अपने जेब से खर्च करना होंगे. अपने घर में सोलर पैनल लगवा कर बिजली के भारी भरकम बिल से छुटकारा पा सकते हैं.
इतनी मिल रही सब्सिडी:प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर केंद्र सरकार द्वारा 30,000 और राज्य सरकार द्वारा 17,000 यानी कुल 47,000 की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार द्वारा ₹60,000 की और राज्य सरकार द्वारा 34,000 यानी की 94,000 की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा 3 किलोवाट या उससे ऊपर का सोलर प्लांट लगाने पर आप 78,000 केंद्र सरकार से और 51,000 राज्य सरकार से यानी की 129,000 की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं.