उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ सुल्तानपुर की कोर्ट के परिवाद दाखिल, जानिए क्या है मामला? - HOME MINISTER AMIT SHAH

गृह मंत्री द्वारा सदन में डॉ. भीम राव अम्बेडकर को लेकर विवादित बयान देने का मामला, रामखेलावन ने दाखिल किया परिवाद

गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध परिवाद दाखिल.
गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध परिवाद दाखिल. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 8:13 PM IST

सुलतानपुरःभाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है. यह परिवाद अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़ा हुआ है.

विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने धम्मौर थाना अंतर्गत बनकेपुर सरैया निवासी रामखेलावन की याचिका पर 15 जनवरी को सुनवाई की तारीख नीयत की है.

याचिकाकर्ता और अधिवक्ता ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)
याचिकाकर्ता ने रामखेलावन ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 17 दिसंबर 2024 को सदन में भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर के खिलाफ विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'अंबेडकर-अंबेडकर एक फैशन हो गया है. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग हो जाता.' याचिकाकर्ता का कहना है कि जिनकी बदौलत अमित शाह आज गृहमंत्री हैं, उन्हीं के खिलाफ ऐसी टिप्पणी किया. जिनको करोड़ों गरीब मजदूर अपना भगवान मानते हैं, उससे करोड़ों लोगों की भावानाएं आहत हुई हैं. इससे मेरी भी भावना आहत हुई है.

एमपीएमलए कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान राम खेलावन ने कोर्ट को बताया कि 24 दिसंबर 2024 को बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक को मिलकर शिकायत दी थी. साथ ही उन्हें रजिस्टर डाक से भी कार्रवाई के लिए तहरीर भेजा था. लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए अब न्याय के लिए कोर्ट आए हैं.

वादी के अधिवक्ता जयप्रकाश ने बताया कि अमित शाह ने संसद में बाबा साहब अम्बेडकर को लेकर अमर्यादित टिप्पणी किया था. उन्होंने बाबा साहब का अपमान किया था. इसी बात को लेकर परिवादी राम खेलावन ने कोर्ट में परिवाद दायर किया है.

गौरतलब है कि अमित शाह के बयान का जमकर विरोध हुआ था. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अमित शाह के विरोध में जगह-जगह धरना और विरोध प्रदर्शन किया था. बहुजन समाज पार्टी ने भी विपक्षी दलों की देखादेखी कुछ दिनों बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरी और अमित शाह द्वारा दिए गए बयान का विरोध किया.

इसे भी पढ़ें-बलिया में अमित शाह का पुतला जलाने वाला गिरफ्तार, 22 लोगों के खिलाफ FIR, अमेठी में सपा-कांग्रेस का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details