बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केके पाठक के खिलाफ मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर, गर्मी से शिक्षक की मौत से जुड़ा है मामला - KK Pathak - KK PATHAK

Teacher Died In Muzaffarpur : बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों का हाल बेहाल है. इस गर्मी में भी स्कूल खुले हुए हैं. बच्चों से लेकर शिक्षकों तक को इससे काफी परेशानी हो रही है. कईयों को लू तक लग चुका है. इसी बीच केके पाठक के खिलाफ मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

KK PATHAK Etv Bharat
KK PATHAKEtv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 3:35 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक, डीएम सुब्रत कुमार सेन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह पर परिवाद दायर किया गया है. दरअसल, एक शिक्षक की मौत से जुड़ा हुआ मामला है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि विभाग की हठ की वजह से डॉ अविनाश कुमार अमर (55) की मौत हुई है. इस गर्मी में भी स्कूल के संचालन से ऐसा हुआ है.

केके पाठक के खिलाफ परिवाद दायर :लू लगने से शिक्षक की मौत पर सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को परिवाद दायर कराया गया है. शहर के लेनिन चौक निवासी मृत शिक्षक के रिश्तेदार परितोष कुमार ने परिवाद दायर कराया है. इसमें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, डीएम सुब्रत कुमार सेन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को आरोपित बनाया है.

55 वर्षीय शिक्षक की मौत का मामला :परिवाद में परितोष कुमार ने बताया है कि, ''उनके बड़े बहनोई डॉ अविनाश कुमार अमर (55) औराई प्रखंड के महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिहानी में 2014 से इतिहास के नियोजित शिक्षक थे. गलत नीति और आदेश के कारण इस भीषण प्रचंड गर्मी में भी बिहार के सभी स्कूल खोलने का आदेश दिया गया. जिसके कारण उनके बहनोई सिकंदरपुर स्थित अपने घर से बाइक से स्कूल जाने के लिए निकले.''

'लू लगने के कारण गई जान ' : 11:45 बजे अविनाश कुमार शिक्षकों के साथ अपने घर जाने के लिए स्कूल से निकले. इस बीच तेज धूप के कारण उन्हें लू लग गया. जिस कारण वह गिर गए. उन्हें उठाकर एसकेएमसीएच लाया गया. प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :-

गर्मी की छुट्टी में भी बिहार में होगा स्कूलों का संचालन, विभाग ने जारी किया आदेश

गर्मी में मॉर्निंग स्कूल नहीं किए जाने पर MLC ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र, निशाने पर KK पाठक!

ABOUT THE AUTHOR

...view details