उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला नगर पालिका सीट पर मुकाबला कड़ा, बीजेपी-कांग्रेस दोनों लगा रहे एड़ी चोटी का जोर - DOIWALA MUNICIPALITY SEAT

उत्तराखंड निकाय चुनाव में कई सीटों पर मुकाबला काफी रोचक हो चला है. डोईवाला नगर पालिका सीट पर कांग्रेस-बीजेपी दोनों की साख लगी हुई है.

DOIWALA MUNICIPALITY SEAT
बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने जीत का दम भरा (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2025, 4:05 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 5:04 PM IST

देहरादून: डोईवाला नगर पालिका चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है. 4 बार चेयरमैन का चुनाव जीतने वाली कांग्रेस के लिए इस सीट को जीतना बड़ी चुनौती है. जैसे-जैसे निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही चुनाव प्रचार भी तेज होने लगा है. डोईवाला में जहां नगर पालिका अध्यक्ष के लिए दोनों पार्टी के नेता अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याक्षी भी ताल ठोक रहे हैं.

बता दें कि डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से नरेंद्र सिंह नेगी उम्मीदवार हैं, तो कांग्रेस से सागर मनवाल चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस के बागी नेता राजवीर सिंह खत्री भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. खत्री ने यहां मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

डोईवाला सीट पर कौन मारेगा बाजी? (SOURCE: ETV BHARAT)

बीजेपी के लिए डोईवाला सीट साख का सवाल:60 हजार वोटर वाली डोईवाला नगर पालिका कई लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जाती है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला से पूर्व विधायक रहे हैं और वर्तमान में हरिद्वार से सांसद हैं. उनके संसदीय क्षेत्र में डोईवाला क्षेत्र भी है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी हरिद्वार से पूर्व सांसद रहे हैं. वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का गृह क्षेत्र भी डोईवाला है. वहीं वर्तमान डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला भी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खास माने जाते हैं. इसलिए बीजेपी के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को जिताना उनकी साख का सवाल है.

क्या कांग्रेस दोहरा पाएगी जीत का इतिहास?:अगर बात कांग्रेस की करें तो उसके लिए भी इस सीट को जीतना जरूरी बन जाता है. क्योंकि नगर पंचायत से लेकर नगर पालिका बनने के बाद तक 4 बार अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा है और 2 बार चेयरमैन पद पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस से बागी हुए उम्मीदवार भी कांग्रेस प्रत्याशी के वोट में सेंधमारी की भरपूर कोशिश करेंगे. वोटिंग के लिए अभी कुछ दिन ही बचे हैं, इस चुनावी बिसात में कौन किस पर भारी पड़ता है ये देखना रोचक होगा.

सागर मनवाल, कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि बागी उनके लिए कोई चुनौती नहीं हैं. 21 तारीख तक इनका शोर एक दम खत्म हो जाएगा. कांग्रेस प्रत्याशी ने ये भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता कांग्रेस को ही वोट देकर विजयी बनाएगी.

वहीं डोईवाला सीट से बीजेपी के नरेंद्र नेगी मैदान में हैं. उनका कहना है कि जनता का बहुत प्यार मिल रहा है. सभी के मन में बीजेपी बसी हुई है. केंद्र में सरकार है. प्रदेश में सरकार है. अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है, जिससे जनता के मन में जो उम्मीदें हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. जो भी मूलभूत समस्याएं हैं जीत के बाद उन पर काम किया जाएगा. नरेंद्र नेगी ने भी जीत का दम भरा.

ये भी पढ़ें-निकाय चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र पर कांग्रेस हमलावर, लगाया जनता को ठगने का आरोप

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव में PR एजेंसियों ने संभाला प्रचार, AI से बिल्डअप की जा रही नेताजी की इमेज!

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव: 11 नगर निगमों के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Last Updated : Jan 15, 2025, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details