छत्तीसगढ़ में नक्सल पीड़ित परिवारों के परिजनों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति - Compassionate appointment - COMPASSIONATE APPOINTMENT
Compassionate Appointment नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए जिला स्तरीय समिति में यह निर्णय लिया गया है. पहले चरण में 58 लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी. NAXAL VICTIM FAMILIES
रायपुर:छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा में मृतक के परिजनों की सरकार मदद करेगी. छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत नक्सल पीड़ित परिवार के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी. बीजापुर जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
58 लोगों को मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति : बीजापुर जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक में नक्सल पीड़ित परिवारों के 58 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया. बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कुल 58 पात्र आवेदकों को पहले चरण में अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी.
दावा आपत्तियों का किया गया निराकरण : पहले जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिले प्रकरणों की समीक्षा की गई. 19 जुलाई तक दावा आपत्ति भी मंगाई गई. इसकी तारीख भी बढ़ाई गई और 24 जुलाई 2024 तक आपत्ति मंगाई गई. फिर दावा आपत्तियों का निराकरण किया गया. समिति के निर्णय के आधार पर विभिन्न विभागों में चतुर्थ वर्ग के पदों पर पहले चरण में 58 आवेदक पात्र पाए गए हैं. अब इन 58 आवेदकों को नियुक्ति दी जाएगी.
डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की बंपर भर्ती:छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्वास्थ्यमंत्री ने प्रदेश में 1079 डॉक्टरों की विशेषज्ञ और मेडिकल अफसरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी. इसके साथ ही 8084 स्टाफ नर्स और भृत्य की भर्ती करने की बात कही है. स्वास्थ्यमंत्री ने सदन को बताया है कि 232 प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसियोटेट प्रोफेसर की भर्ती के लिए प्रस्ताव पीएससी को भेजा है. इस साल 10 हजार मेडिकल स्टाफ की भर्ती की तैयारी है.