मेरठ में मीडिया से बात करते हास्य कलाकार सुनील पॉल. मेरठ: कॉमेडियन सुनील पॉल शनिवार को एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेरठ पहुंचे. यहां उन्होंने अपने अंदाज में लोगों को खूब हंसाया. उन्होंने कहा कि हमारा जीवन पलभर का है. हमें हर क्षण खुश रहना चाहिए. खुशियां हमारे जीवन को ऊर्जा देती हैं. उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, अभिनेता नाना पाटेकर सहित कई कलाकारों की मिमिक्री की.
मेरठ के एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे कॉमेडियन सुनील पॉल ने कहा कि हमारा देश रंग बिरंगे फूलों की तरह है. हमें उनकी तरह खिलता मुस्कुराते रहना चाहए. मेरठ से मेरा खास रिश्ता रहा है. मेरठ क्रांतिकारी धरा है. यहां से बॉलीवुड के सितारों से लेकर क्रांतिवीर और राजनीति के बड़े नेता भी निकले हैं. उन्होंने कहा कि मेरठ के जूनियर सनी देवल उनके मित्र हैं. हमेशा उन्होंने कलाकारों को बुलाकर सम्मान किया है.
सुनील पॉल ने कॉमेडी को लेकर कहा कि आज का युवा चीजों को बेहतर जनता है. वो जनता है कि किस तरह लोगों से जुड़ जाता है. आज के युवा को सीखने की जरूरत नहीं है, वो इतना कुछ सीख चुके हैं कि उनको देखकर कभी-कभी हमें भी हैरानी होती है. मुझे उन लोगो को देख कर दुख होता है जो लोग अपने शब्दों में अपनी कॉमेडी में गलियों का इस्तेमाल कर अपने आप को गलत दिशा दे रहे हैं. हमें ऐसे कलाकारों को समझना होगा कि देश की सभ्यता और संस्कृति क्या है.
सुनील पॉल ने कहा कि मैं अपने युवा साथियों से कहना चाहता हूं कि जो लोग नशे का सेवन कर अपने जीवन के साथ खेल रहे हैं वो ऐसा न करें. वो लोग देश का भविष्य हैं. उनकी देश को समाज को उनके माता पिता को उनके परिवार दोस्तों को जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः अरे वाह! मेरठ कॉलेज में बना जरूरतमंदों के लिए खास बैंक, कपड़ों के साथ-साथ मिलती है मदद