धौलपुर.शहर की गोशाला में निजी स्कूल के पीछे बसी एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों में आम रास्ते का संकट गहरा गया है. यहां रेलवे लाइन नैरोगेज से ब्रॉडगेज में तब्दील हो रही है. इससे गोशाला के पीछे बसी एक दर्जन से अधिक कॉलोनी के लोगों में भारी आक्रोश है. इन कॉलोनियों के लोगों ने सोमवार को लामबंद होकर निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास रेलवे एवं प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
स्थानीय नागरिक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि गोशाला के पीछे निजी स्कूल के बगल से नैरोगेज रेलवे लाइन निकल रही थी. नैरोगेज रेलवे लाइन को केंद्र सरकार ने ब्रॉडगेज रेलवे लाइन में तब्दील किया है. इसका निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. उन्होंने बताया कि बड़ी रेलवे लाइन का निर्माण होने की वजह से गोशाला के पीछे बसी परशुराम कॉलोनी, अंबेडकर नगर, गेंदा कॉलोनी, सूर्य नगर, प्रकाश नगर, सुरक्षा विहार कालोनी समेत एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों का रास्ता बंद हो रहा है. यदि यहां रेलवे की ओर से अंडरपास एवं फाटक की व्यवस्था हो जाए तो इससे कॉलोनीवासियों के आवागमन की व्यवस्था सुचारू बनी रहेगी.
पढ़ें:रेल परियोजनाओं का उद्घाटन, PM मोदी ने अहमदाबाद और उदयपुर के बीच चलने वाली दो नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
आठ किमी घूमकर जाना पड़ेगा: मुख्य रास्ता बंद होने से एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों का आवागमन बंद जाएगा. उन्हें करीब 8 किलोमीटर घूमकर के दूसरे रास्ते के माध्यम से शहर में प्रवेश करना पड़ेगा. इससे लोगों को भारी असुविधा होगी. महिलाओं, बुजुर्ग एवं विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा. कॉलोनी के लोगों ने बताया समस्या को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन को शिकायत पत्र दिया है. इसके अलावा भारत सरकार को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है, लेकिन रेलवे ने इस दिशा में कोई उपाय नहीं किया. कॉलोनी के लोगों का रास्ता पूरी तरह से बंद किया जा रहा है.कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी दी कि रेलवे एवं स्थानीय प्रशासन ने कॉलोनीवासियों के लिए अंडरपास अथवा फाटक की व्यवस्था नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.
25 हजार की आबादी होगी प्रभावित:स्थानीय नागरिक ओमप्रकाश ने बताया कि गोशाला के पीछे एक दर्जन से अधिक कालोनियां बसी हुई है. इसमें करीब 25 हजार की आबादी निवास करती है. मुख्य रास्ता बंद करने से पूरी आबादी प्रभावित रहेगी. दैनिक कामकाज के लिए आने जाने में भी उन्हें भारी होगा.