बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बड़ा हादसा, रेलवे क्रॉसिंग पर अचानक बंद हो गई कार और उधर से आ गयी ट्रेन - Accident In Jehanabad

बिहार के जहानाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गई जब एक कार और ट्रेन में टक्कर हो गई. इस दौरान कार सवार 4 व्यक्ति घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक कार अचानकर रेलवे क्रॉसिंग पर बंद हो गयी थी. पढ़ें पूरी खबर.

जहानाबाद में कार और ट्रेन में टक्कर
जहानाबाद में कार और ट्रेन में टक्कर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 6:13 PM IST

जहानाबादःबिहार केजहानाबाद-गया पटना रेलखंड पर एक बड़ा हादसा हो गया. कड़ौना हॉल्ट के समीप मानव रहित क्रॉसिंग पर कार व ट्रेन में टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार व्यक्ति जख्मी हो गया है जिसका इलाज किया जा रहा है. इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा.

अचानक बंद हो गई कारः जानकारी के अनुसार, गया से ट्रेन संख्या 03270 पटना जा रही थी. जैसे ही हॉल्ट के समीप पहुंची. इस दौरान कार रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी. जैसे ही कार रेलवे ट्रैक पर पहुंची अचानक बंद हो गई और उधर से ट्रेन भी पहुंच गई. ट्रेन का अगला इंजन और कार में जोरदार टक्कर हो गयी और कार क्षतिग्रस्त हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि इस कार में चार व्यक्ति सवार थे. ग्रामीणों के सहयोग से सभी को कार से बाहर निकल गया है.

जहानाबाद टक्कर के बाद कार का हाल (ETV Bharat)

निजी क्लीनिक में इलाजः ग्रामीणों के अनुसार सभी व्यक्ति घायल बताए जाते हैं. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. इस घटना की सूचना रेलवे विभाग के अधिकारी को दी गयी. मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक से कार को हटाया गया और रेल परिचालन को शुरू किया गया.

ध्यान नहीं दे रहे पदाधिकारीः बताया जा रहा है कि कार चालक मौके से फरार है. कार पर सवार व्यक्ति कहां के रहने वाले थे इसका कोई अता-पता नहीं चल रहा है. बता दें कि इस रेलवे क्रॉसिंग पर लगातार दुर्घटना हो रही है लेकिन रेलवे पदाधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

इस जगह लगातार होते हैं हादसेः इस बाबत रेलवे अधिकारी से पूछने पर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. रेलवे विभाग द्वारा लगातार मानव रहित क्रॉसिंग को बंद किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी लगातार पटना गया रेलखंड पर दुर्घटना हो रही है. इधर इस घटना की चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि राहत की बात है कि इस हादसे में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

"गया से ट्रेन आ रही थी और पटना की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक कार क्रॉसिंग पर बंद हो गई. इसी से हादसा हो गया. कार में 5 लोग सवार थे. सभी को अस्पताल भेजा गया है."-राकेश कुमार, स्थानीय

यह भी पढ़ेंःजहानाबाद में इलाज के दौरान कैदी की मौत, परिजनों लगाया जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप - Prisoner dies in Jehanabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details