राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत - accident - ACCIDENT

जयपुर में बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 2 लोग जख्मी भी हो गए. जयपुर के गुरुद्वारा मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक से बाइक सवार की भिड़ंत हुई थी.

हादसे में 2 की मौत
हादसे में 2 की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 6, 2024, 8:24 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर होने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, वहीं हादसे में दो युवक घायल हो गए. चार युवक बाइक पर सवार होकर ट्रांसपोर्ट नगर से राजापार्क की तरफ जा रहे थे. गुरुद्वारा मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक से बाइक सवार की भिड़ंत हो गई. बाइक सवार युवकों को घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दो युवकों की मौत हो गई. हादसे में जख्मी दो लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

दुर्घटना थाना ईस्ट के एसएचओ भंवरलाल के मुताबिक राजा पार्क चौराहे पर एक मोटरसाइकिल और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बाइक पर चार युवक सवार थे जिनमें से दो की मौत हो गई और दो घायल हो गए. घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया गया. वहीं हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया पुलिस ने ट्रक को जप्त करके ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

पढ़ें: चलती बाइक पर महिला को हुआ प्रसव, नवजात गिरा सड़क पर, दोनों सुरक्षित - Child Birth On Bike

मृतक के मामा अब्दुल शफीक खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गुरुवार रात को करीब 12:00 बजे उनका भांजा अब्दुल सलाम मोटरसाइकिल से ट्रांसपोर्ट नगर से राजा पार्क की तरफ जा रहा था. उसके साथ बाइक पर अब्दुल सलाम, मोहम्मद सुफियान और अलफेज बैठे हुए थे. मोटरसाइकिल को हसनैन चल रहा था. राजापार्क में गुरुद्वारा मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में अब्दुल सलाम और मोहम्मद सुफियान की मौत हो गई जबकि अलफेज और हसनैन को सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details