जयपुर: दिल्ली जयपुर हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की टक्कर के बाद भड़के लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कर दी. परिवहन विभाग का उड़न दस्ता हाईवे पर वाहनों को रोककर चेकिंग कर रहा था. इस दौरान एक ट्रेलर ने पीछे से दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी. इस दौरान चालक और परिचालक केबिन में फंस गए, जिन्हें केबिन तोड़कर बाहर निकाला गया. हादसे से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. गुस्साए लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र जांगिड़ के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इधर, इंस्पेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायल चालक और परिचालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.
विश्वकर्मा थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली हाईवे पर आकेड़ा गांव के पास आरटीओ का उड़नदस्ता वाहनों की चेकिंग कर रहा था. इस दौरान एक ट्रेलर ने ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रेलर ड्राइवर और खलासी केबिन में फंस गए. मौके पर मौजूद आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र जांगिड़ ने घायलों की मदद की. केबिन में फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.