हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कॉलेजों की होगी रैंकिंग, फार्मूला किया जा रहा तैयार

प्रदेश में करीब 138 कॉलेज हैं जिनकी रैंकिंग का फार्मूला तैयार किया जा रहा है. डिटेल में पढ़ें खबर...

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 6 hours ago

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली में पूर्व छात्र एसोसिएशन के एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर उन्होंने कहा सरकार प्रदेश के कॉलेजों की रैंकिंग करने पर विचार कर रही है. प्रदेश में करीब 138 कॉलेज हैं जिनकी रैंकिंग का फार्मूला तैयार किया जा रहा है.

कॉलेजों और सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों में सरकार सुविधाएं उपलब्ध करवाना चाहती है जिसके लिए राज्य सरकार प्रदेश के छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर बल दे रही है और इस काम के लिए धन की कोई कमी नहीं है.

सीएम सुक्खू ने कहा कि वर्तमान सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है. बीते दो सालों में राज्य सरकार ने कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं जिनके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में सामने आएंगे. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली में आर्ट्स ब्लॉक, गर्ल्स हॉस्टल और पार्किंग दो सालों में तैयार की जाएगी जिसका शिलान्यास जल्द ही किया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन करने वाली पूर्व छात्र एसोसिएशन को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की.

एक फीसदी ब्याज पर 20 लाख का ऋण

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विधवाओं के 23 हजार बच्चों को 27 साल तक शिक्षा का खर्च उठाने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना शुरू की है. मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए डॉ. वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है, ताकि कोई भी छात्र धन के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे. इस योजना के तहत पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये तक का ऋण एक फीसदी की ब्याज दर पर दिया जा रहा है. वहीं, विदेश में पढ़ाई के लिए भी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगले बजट में बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे. बजट में शिक्षा के क्षेत्र पर भी विशेष जोर होगा. पिछली सरकारों ने प्रदेश के संसाधनों को लुटाया, लेकिन वर्तमान सरकार प्रदेश के संसाधनों का लाभ प्रदेश के लोगों को देने के लिए प्रयासरत है.

सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है. राज्य सरकार प्राकृतिक खेती से उत्पन्न गेहूं 40 रुपये और मक्की 30 रुपये प्रति किलो की दर से खरीद रही है. इसके साथ ही गाय का दूध 45 रुपये और भैंस का दूध 55 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदा जा रहा है. सीएम ने कहा कि गांव के लोगों के हाथ में पैसा आएगा तो प्रदेश में समृद्धि आएगी.

सीएम ने अपने कॉलेज के दिनों को किया याद

पुराने दिनों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा संजौली कॉलेज में बिताया हुआ समय हमेशा याद रहेगा. मेरे मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने मेरे खिलाफ कॉलेज में चुनाव लड़ा था, लेकिन जीता मैं ही था. सभी छात्र संगठन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया करते थे, लेकिन सबकी सोच संस्थान को मजबूत करने की थी. संजौली कॉलेज के छात्र मेरिट में आते थे और पीएमटी के एग्जाम में बहुत से छात्र इसी कॉलेज से पास हुआ करते थे. इस कॉलेज का शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम है.

ये भी पढ़ें:"189 करोड़ के मेडिकल कॉलेज प्रोजेक्ट पर ₹417 करोड़ खर्च, फिर भी नहीं पूरा हुआ काम"

ABOUT THE AUTHOR

...view details