धौलपुर: जिले को स्वच्छ बनाए रखने के लिए धौलपुर जिला प्रशासन की ओर से सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने धौलपुर शहर को स्वच्छ रखने के लिए बीड़ा उठाया है. कलेक्टर और एसपी दोनों अधिकारी खुद अपने हाथों से झाड़ू लगाकर सफाई कर जिले के लोगों को सफाई के प्रति संदेश दे रहे हैं. शनिवार को ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर सफाई अभियान चलाया गया. करीब 2 घंटे तक प्रशासनिक अधिकारियों ने सफाई कर श्रमदान दिया.
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि जिले को स्वच्छ और साफ रखने के लिए जिला प्रशासन ने सफाई अभियान की शुरुआत की है. सफाई की मुहिम के लिए जिले के लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. अभियान के तहत स्कूली बच्चों को भी प्रेरित किया जा रहा है जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे. उन्होंने बताया कि सफाई अभियान में प्रत्येक नागरिक को सहभागिता निभानी चाहिए. शहर के लोग गंदगी को फेंकने के लिए डस्टबिन का ही उपयोग करें.