राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कलेक्टर-एसपी ने तीर्थराज मचकुंड पर सफाई अभियान के तहत लगाई झाड़ू, लोगों का दिया स्वच्छता का संदेश - Cleanliness drive by administration

धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने शनिवार को तीर्थराज मचकुंड पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान दोनों अधिकारी सफाई कार्य में जुटे नजर आए.

Cleanliness drive at Muchukund Sarovar
तीर्थराज मचकुंड पर सफाई अभियान (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 4:31 PM IST

धौलपुर: जिले को स्वच्छ बनाए रखने के लिए धौलपुर जिला प्रशासन की ओर से सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने धौलपुर शहर को स्वच्छ रखने के लिए बीड़ा उठाया है. कलेक्टर और एसपी दोनों अधिकारी खुद अपने हाथों से झाड़ू लगाकर सफाई कर जिले के लोगों को सफाई के प्रति संदेश दे रहे हैं. शनिवार को ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर सफाई अभियान चलाया गया. करीब 2 घंटे तक प्रशासनिक अधिकारियों ने सफाई कर श्रमदान दिया.

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि जिले को स्वच्छ और साफ रखने के लिए जिला प्रशासन ने सफाई अभियान की शुरुआत की है. सफाई की मुहिम के लिए जिले के लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. अभियान के तहत स्कूली बच्चों को भी प्रेरित किया जा रहा है जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे. उन्होंने बताया कि सफाई अभियान में प्रत्येक नागरिक को सहभागिता निभानी चाहिए. शहर के लोग गंदगी को फेंकने के लिए डस्टबिन का ही उपयोग करें.

पढ़ें:गंभीरी नदी में आया कचरा तो विधायक खुद करने लगे सफाई, नगर परिषद ने हाथ खड़े किए तो आक्या ने उठाया बीड़ा - Gambhiri river cleaning

डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन निजी स्तर पर शहर के पार्क, पर्यटक स्थल व प्रमुख बाजारों में हर रविवार को सफाई करेगा. उन्होंने बताया कि समाज के लोग भी इस मुहिम में शामिल होकर प्रशासन का सहयोग करें. शनिवार को मचकुंड सरोवर पर 2 घंटे तक प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने सफाई अभियान चलाया. मचकुंड सरोवर से गंदगी को निकाला गया. मंदिर प्रांगण के आसपास 2 घंटे तक झाड़ू लगाकर प्रशासनिक अमला ने सफाई की. कलेक्टर ने बताया देश के प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप स्वच्छ मिशन अभियान को पंख लगाने के लिए भी इस अभियान को साकार रूप दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details