राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग किले में झाडू लगाकर कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने की स्वच्छता फर्स्ट अभियान की शुरुआत - Collector Shruti Bhardwaj

Collector sweeps Deeg Fort, जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बुधवार को डीग किले में झाडू लगाकर स्वच्छता फर्स्ट अभियान की शुरुआत की. यह अभियान 6 से 17 मार्च तक चलेगा.

Collector sweeps Deeg Fort
Collector sweeps Deeg Fort

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 6, 2024, 3:12 PM IST

डीग में स्वच्छता फर्स्ट अभियान की शुरुआत

डीग.जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बुधवार को डीग के प्राचीन किले में झाडू लगाकर स्वच्छता फर्स्ट अभियान का आगाज किया. मंगलवार को कलेक्टर ने सफाई के लिए हॉट स्पॉट चिन्हित किए थे, जिसके बाद बुधवार से विधिवत रूप से अभियान की शुरुआत की गई. असल में डीग के समस्त कस्बों व गांवों के सौंदर्यीकरण के लिए 6 से 17 मार्च तक स्वच्छता फर्स्ट अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत समस्त राजकीय भवनों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र के साथ ही पंचायत भवन समेत अन्य भवनों में साफ-सफाई की जाएगी.

इसके अलावा इनमें पुरुष व महिलाओं के लिए शौचालय की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएंगी. साथ ही ग्रामीण और शहरी सामुदायिक स्वच्छता परिसर में बिजली, पानी व अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान के तहत पानी के निकास के लिए नालियों की उचित व्यवस्था, प्रतिदिन नालियों की साफ-सफाई सहित नाली के अंतिम निकास स्थान पर सोकपिट निर्मित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें -पुष्कर के प्राचीन मंदिर में सांसद भागीरथ चौधरी ने लगाई झाड़ू

वहीं, पानी के समस्त स्त्रोत जैसे हैंडपंप, ट्यूबवेल, पशुखेली से निकलने वाले अतिरिक्त पानी के लिए सोकपिट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. स्वच्छता फर्स्ट अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल को प्रभारी नियुक्त किया गया है. साथ ही प्रत्येक उपखंड स्तर पर संबंधित उपखंड अधिकारी के निर्देशन में आयुक्त/ अधिशाषी अधिकारी नगरीय निकाय व विकास अधिकारी पंचायत समिति अभियान के प्रभारी होंगे. आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी नगरीय निकाय और विकास अधिकारी उक्त अभियान की दैनिक रिपोर्ट अभियान के प्रभारी को सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details