जींद:पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. हरियाणा, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्य धुंध की चपेट में है. जिसके चलते विजिबिलिटी कम होने की वजह से यातायात पर काफी असर पड़ रहा है. हरियाणा की बात करें दो मौसम विभाग ने धुंध का अलर्ट जारी किया है. जबकि आगामी 3-4 दिनों तक धुंध और शीतलहर बढ़ने की संभावना भी जताई है.
वहीं, जींद की बात करेंगें जहां पिछले दो दिनों से सुबह के समय कड़ाके की ठंड जबकि दोपहर बाद कुछ समय के लिए सूर्य देवता के दर्शन से सर्दी में थोड़ी सी राहत मिलती है. दिन में अच्छी धूप खिलती है तो आस जागती है कि अगले दिन सुबह ही अच्छी धूप निकलेगी. लेकिन लोगों को ठंड दूर करने के लिए अलाव का ही सहारा लेना पड़ रहा है. शाम होते-होते फिर शीत लहर चल पड़ रही है और तापमान में गिरावट आ रही है.
बुधवार को भी सुबह कड़ाके की ठंड पड़ी तो दोपहर बाद सूर्य देवता बादलों की ओट से निकले. जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली. बुधवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान चार डिग्री दर्ज किया गया. हवा की गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा रही तो आद्रता 79 प्रतिशत बनी रही.
हालांकि ये कड़ाके की सर्दी किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. अब किसानों को आस है कि बारिश हो जाए तो उनकी फसलों के लिए सोने पर सुहागा हो जाएगा. क्योंकि ठंड गेंहू की फसल के लिए अच्छी मानी जाती है. वहीं, यदि प्रतिदिन धूप नहीं खिलती तो गेहूं पीली पड़नी शुरू हो जाएगी.