नई दिल्ली:दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के सभी हिस्सों में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. सोमवार को हुई हल्की बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली में सोमवार को हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान पिछले दिन के मुकाबले 5.7 डिग्री सेल्सियस गिर गया है, लेकिन वायु प्रदूषण कम नहीं हुआ.
आज हल्की वर्षा होने की संभावना
दिल्ली में मंगलवार को मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है. मौसमी परिवर्तन के साथ, दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा, क्रिसमस के बाद 26 दिसंबर को भी कुछ इलाकों में हल्की वर्षा होने की संभावना है.
घने कोहरे की चेतावनी
दिल्ली के मौसम के अनुसार, 27 और 28 दिसंबर को हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही, मौसम विभाग ने मध्यम से घने स्तर के कोहरे के बारे में भी चेतावनी दी है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, विभाग ने 27 और 28 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले की बारिश और कोहरे के चलते दिल्ली में यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें-साल 2024 में भी धुएं की चादर में लिपटी रही दिल्ली, काम नहीं आया कोई योजना