शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश के चार निचले पहाड़ी इलाकों और मैदानी इलाकों में दो दिनों तक भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में कड़कड़ाती ठंड लोगों की मुश्किलों को बढ़ा सकती है.
इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिले में कुछ जगहों पर भीषण शीतलहर जारी रहने की संभावना है. जबकि कांगड़ा में शीतलहर और कांगड़ा समेत कुल्लू में पाला पड़ने की भी संभावना है. इसी बीच मंगलवार को बिलासपुर में शीतलहर जारी रही. जबकि ऊना, सुंदरनगर और हमीरपुर भीषण शीतलहर की चपेट में रहे. वहीं, मंडी जिले की कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा.
6 शहरों में तापमान माइनस में
मौसम विभाग शिमला के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 6 शहरों में न्यूनतम तापमान माइनस में है. ताबो में न्यूनतम तापमान -6.4 डिग्री सेल्सियस है. कुकुमसेरी में -4.6 डिग्री सेल्सियस, मनाली में -2.1 डिग्री सेल्सियस, बाजौरा में -0.8 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में -0.5 डिग्री सेल्सियस और बिलासपुर जिले के बर्थिन में न्यूनतम तापमान -0.1 है. इसके अलावा कल्पा का 0.2, ऊना का 0.4, सुंदरनगर का 0.5, चंबा का 1.1, मंडी का 1.5, बिलासपुर का 2.2, धर्मशाला का 4.4 और शिमला का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.