नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. अब यहां सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का एहसास हो रहा है, जिसके आने वाले दिनों में और बढ़ने के आसार हैं. हालांकि, दिन में हल्की गर्मी का एहसास अभी भी महसूस किया जा रहा है. फिलहाल, दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आगामी दिनों में लोगों को प्रदूषण और कड़ाके की ठंड दोनों का सामना करना पड़ेगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) से मिली जानकारी के अनुसार, 16 नवंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और रात के वक्त कोहरा छाए रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, 18 नवंबर से मौसम में तब्दीली आनी शुरू हो जाएगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं 20 नवंबर तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इसके बाद दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.