दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में सर्दी की एंट्री, क्या बारिश से बढ़ेगी ठंड, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

-18 नवंबर से ठंड बढ़ने की जताई गई संभावना. -बारिश होने का भी अनुमान.

दिल्ली एनसीआर में सुबह के समय देखा जा रहा कोहरा
दिल्ली एनसीआर में सुबह के समय देखा जा रहा कोहरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. अब यहां सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का एहसास हो रहा है, जिसके आने वाले दिनों में और बढ़ने के आसार हैं. हालांकि, दिन में हल्की गर्मी का एहसास अभी भी महसूस किया जा रहा है. फिलहाल, दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आगामी दिनों में लोगों को प्रदूषण और कड़ाके की ठंड दोनों का सामना करना पड़ेगा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) से मिली जानकारी के अनुसार, 16 नवंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और रात के वक्त कोहरा छाए रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, 18 नवंबर से मौसम में तब्दीली आनी शुरू हो जाएगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं 20 नवंबर तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इसके बाद दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.

शुक्रवार को कहरा रहा कम:बात करें 15 नवंबर कि, तो दिल्ली के आया नगर इलाके का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के रिज इलाके का तापमान सबसे कम 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह के वक्त कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला. हालांकि गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोहरा कुछ कम रहा. वहीं सूरज चढ़ने के साथ कोहरा भी छंट गया. इसके अलावा सफदरजंग अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस, पालम मे अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस, रिज में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पर प्रदूषण की मार, ऑनलाइन होंगी पांचवीं तक की कक्षाएं: आज सुबह से GRAP-3 लागू

यह भी पढ़ें-जानिए किस विटामिन की कमी से लगती है ठंड, बार बार क्यों होता है सर्दी-जुकाम?

ABOUT THE AUTHOR

...view details