धनबादः कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू शनिवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने अग्नि प्रभावित और भू-धंसान से विस्थापित होने वाले परिवारों के लिए बेलगड़िया टाउनशिप में मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद, डीसी वरुण रंजन, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, डीपी मुरली कृष्ण रैमया सहित तमाम बीसीसीएल के अधिकारी मौजूद रहे.
विस्थापितों के लिए बनाए गए आवास का भी निरीक्षण किया
उन्होंने अधिकारियों के साथ झरिया मास्टर प्लान के तहत विस्थापितों के लिए बनाए गए बेलगड़िया टाउनशिप और वहां रह रहे विस्थापितों के लिए बनाए गए आवास का भी निरीक्षण किया. अपर सचिव ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
विस्थापित परिवारों को रोजगार से जोड़ने की पहल
दरअसल, झरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र से विस्थापित होकर बेलगड़िया टाउनशिप में बसे लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए बीसीसीएल की ओर से यहां मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की गई है. बीसीसीएल का सस्टेनेबल डेवलपमेंट सीएसआर के तहत एनएसडीसी के साथ इसको लेकर एमओयू भी हुआ है. जिसके तहत यहां की महिलाओं और पुरुषों को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें फैशन डिजाइनिंग, फैशन ट्रेलिंग, एचईएमएम और अन्य तरह की ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया जाएगा. साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसको लेकर बेलगड़िया के अलावे दूसरा सेंटर बरोरा में भी खोला जाना है.