नई दिल्ली/नोएडा:फीस लेने के बाद कोर्स पूरा कराए बिना कोचिंग सेंटर बंद करने के मामले में एकेडमिक और इंजीनियरिंग की कोचिंग देने वाले एक निजी कोचिंग संस्थान के एमडी समेत नौ लोगों के खिलाफ सेक्टर-58 थाने में केस दर्ज हुआ है. पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है.
नोएडा के सेक्टर-58 थाने में गौर सिटी निवासी सत्संग कुमार की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे का दाखिला जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर में कराया था. मंगलवार तक सेंटर पर कक्षाएं चली. इसके बाद, पता चला कि सेंटर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और स्टाफ दूसरे कोचिंग सेंटर में चले गए. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कोचिंग सेंटर की तरफ से अभिभावक या छात्र को कोई जानकारी नहीं दी गई. इस सेंटर पर दो हजार से अधिक छात्र कोचिंग ले रहे थे. सभी ने लाखों रुपये की फीस दी है.
अभिभावकों का ये भी आरोप है कि मंगलवार को सेंटर पर आखिरी कक्षा देने वाले कोचिंग सेंटर में उस दिन भी नए दाखिए लिए गए. उनका आरोप है कि कोचिंग सेंटर की तरफ से पूरी योजना के साथ ऐसा किया गया. नोएडा के अलावा गाजियाबाद और पटना में भी कोचिंग सेंटर को बंद किया गया है.
थाने पहुंचे अभिभावक और छात्र:मंगलवार को कोचिंग सेंटर बंद होने के बाद गुरुवार को दोबारा अभिभावक कोचिंग सेंटर के बाहर पहुंचे. मौक पर बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन कोई नहीं मिला. इसके बाद सभी अभिभावक थाना सेक्टर-58 पहुंचे. यहां पुलिस ने सहयोग करते हुए कोचिंग के एकाउंटेंट से अभिभावकों की बातचीत कराई. हालांकि, सहमति नहीं बनने पर अभिभावकों की ओर से थाना सेक्टर-58 पुलिस को एक शिकायत दी गई. अभिभावकों ने बताया कि 95 प्रतिशत छात्रों की एडवांस फीस जमा है. जबकि कोर्स अभी सिर्फ 40 प्रतिशत तक ही पूरा हुआ है. फीस वापस की जाए या फिर 60 प्रतिशत कोर्स पूरा कराया जाए. केस दर्ज होने के बाद से प्रबंधक समेत अन्य का मोबाइल बंद है.
नोएडा में कोचिंग इंस्टीट्यूट ने बच्चों के साथ की धोखाधड़ी (ETV BHARAT) लोन लेकर अभिभावकों ने भरी है फीस:एक अन्य अभिभावक ने बताया कि यहां पर करीब 2 हजार बच्चे पढ़ते हैं, इनकी फीस अन्य संस्थानों से ज्यादा है. लोगों ने लोन लेकर फीस भरी है. संस्थान कोर्स पूरा कराए या फिर फीस वापस करे. उसके बाद निर्धारित करेंगे कि बच्चे को कौन से संस्थान में पढ़ाना है. देश के कई राज्यों से इंस्टीट्यूट बंद हो रहे थे तो लोगों ने यहां आकर बात की थी, उस दौरान आश्वासन दिया गया था, नोएडा कैंपस में ऐसा नहीं होगा. सेंटर पर पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि मंगलवार रात को इंस्टीट्यूट की ओर से बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज आया कि सारे शिक्षक दूसरे संस्थान में चले गए हैं, इसलिए कक्षाएं संचालित नहीं हो पाएंगी.
ये भी पढ़ें:
- क्रू मेंबर की हत्या का मामला, आरोपी 25000 का इनामी पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, एक साल से था फरार
- नोएडा में रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताकर ठगने वाला गिरफ्तार, डूब क्षेत्र की जमीन बेचता था
- ग्रेटर नोएडा में किसानों को जल्द मिलेगा आबादी भूखंड, पात्रता के लिए तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर