लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ और आगरा समेत पूरे राज्य में गुरुवार से सीएनजी के दामों में वृद्धि हो गई. कॉमर्शियल वाहन चालकों पर इसका बड़ा असर पड़ेगा. क्योंकि, लखनऊ में लगभग सभी टैक्सियां सीएनजी से ही चलती हैं.
माना जा रहा है कि सीएनजी के दामों में वृद्धि होने से टैक्सी संचालक किराए में भी वृद्धि की मांग कर सकते हैं. जिसका खामियाजा आम जनता को ही उठाना पड़ेगा. फिलहाल लखनऊ में लगभग 80 हजार सीएनजी वाहन हैं. सीएनजी में वृद्धि होने से आम जनमानस को महंगाई का तड़का लगा सकता है.
त्योहार का सीजन और उपचुनाव का मतदान होते ही यूपी को लोगों को सीएनजी गैस के दामों में ₹2.75 की वृद्धि झेलनी पड़ेगी. गुरुवार से लखनऊ तथा आगरा में अब सीएनजी पेट्रोल से महंगी हो गई.
ग्रीन गैस लिमिटेड के एजीएम मार्केटिंग प्रवीण सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह 6:00 बजे से लखनऊ तथा आगरा में सीएनजी की कीमतों में वृद्धि का निर्णय लिया गया है. लखनऊ तथा आगरा में सीएनजी की नई कीमत 96.75 रुपए प्रति किलो हो गई है. जबकि, पेट्रोल के दाम 95 रुपए के आसपास हैं. इससे पूर्व लखनऊ तथा आगरा में सीएनजी का मूल्य 94 रुपए प्रति किलो था.