फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में ऑटो में अचानक आग लग गई और ऑटो जलकर खाक हो गया. खबर है कि नेशनल हाइवे स्थित YMCA फ्लाईओवर पर बल्लभगढ़ से जा रहे एक सीएनजी ऑटो में अचानक से आग लग गई. गनीमत रही ऑटो में सवार एक भी यात्री आग की चपेट में नहीं आया. ऑटो चालक व तीन महिला सवारी आग लगते ही तुरंत ऑटो से उतर गए. हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई. पीसीआर 112 में आए पुलिसकर्मी ने बताया कि प्रथम दृष्टि से लग रहा है कि ऑटो में शॉट सर्किट के कारण आग लगी है.
ऑटो सवार सवार तीनों महिलाएं सुरक्षित: मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक सीएनजी ऑटो चालक तीन महिला सवारियों को बल्लभगढ़ से फरीदाबाद लेकर जा रहा था. अचानक से फ्लाईओवर चढ़ते ही उसमे धुआं उठने लगा और अचानक से आग भड़कने लगी ऑटो चालक ने तुरंत ऑटो रोका और उसमे बैठी तीनों सवारियां बाहर निकल गई और ऑटो मौके पर जलकर राख हो गया.