देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में तबादले किए गए है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने कई जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) के पदों पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं.
वही स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए संकल्पित है. जिसके चलते विभागीय मूल्यांकन और कार्यक्षमता के आधार पर कई जिलों में सीएमओ और सीएमएस के पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं. साथ ही कहा कि तबादलों का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, कार्यकुशलता और जवाबदेही को बढ़ाना है. ताकि जनता को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं समय पर मिल सकें.
उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त अधिकारी अपने-अपने जिलों में चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में पूरी तत्परता से काम करेंगे. सरकार की ओर से प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को लाभ मिल सके.
इन अधिकारियों के लिए गए तबादले:
- डॉ प्रवीण कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी को महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय में बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया.
- डॉ पीके चंदोला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश को प्रमुख परामर्शदाता ऑर्थोपेडिक सर्जन उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश के पद पर तैनात किया गया.
- डॉ पारूल संयुक्त निदेशक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पौड़ी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई.
- डॉ केके अग्रवाल प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय रुद्रपुर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई.
- डॉ विनय कुमार त्यागी को उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर से हटाकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई.
- डॉ प्रताप सिंह को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय देहरादून से हटाकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई.
- डॉ विजय सिंह को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर देहरादून से हटाकर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बेस चिकित्सालय कोटद्वार की जिम्मेदारी दी गई.
- डॉक्टर सत्य प्रकाश त्रिपाठी जिला चिकित्सालय बागेश्वर को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई.
- डॉ मनोज कुमार शर्मा प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधमसिंह नगर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई.
पढ़ें---