हरदोई :यूपी के हरदोई जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक बड़ा मामला सामने आया है. हरदोई के पोस्टमार्टम हाउस में शव के विच्छेदन के दौरान महिला के कानों की बाली एवं नाक की लौंग चोरी से निकालने का मामला प्रकाश में आया है. फिलहाल इस मामले में सीएमओ रोहतास कुमार ने पांच लोगों पर कड़ी कार्रवाई की है. सीएमओ की कड़ी कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है.
बता दें कि हरदोई की एक महिला कांस्टेबल ने अपनी बहन के शव के पोस्टमार्टम के दौरान चोरी से गहने उतारने की शिकायत जिले के अधिकारियों से की थी. इस मामले में हरदोई सीएमओ रोहतास कुमार ने डॉक्टरों की चार सदस्यीय टीम का गठन किया था. सीएमओ ने जांच के बाद पोस्टमार्टम हाउस में तैनात संविदा कर्मियों की संलिप्तता पाते हुए पहले ही सेवा समाप्त करते हुए कार्रवाई की थी. इसके साथ ही उनकी संस्था को भी पत्र भेजा गया था. गुस्साए संविदा कर्मी ने अन्य कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया था. जिसकी जांच के बाद सीएमओ रोहतास कुमार ने एक सफाई कर्मी को भी लिप्त पाते हुए संविदा समाप्त की थी. इसके साथ ही दो फार्मासिस्टों का तबादला कर दिया था. जांच में दोषी पाए गए वार्ड बॉय रुपेश पटेल, दो स्वीपर वाहिद व अवधेश कुमार वर्मा को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, नोडल अधिकारी डॉ पंकज मिश्रा ने वार्ड बॉय रुपेश पटेल व स्वीपर वाहिद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पोस्टमार्टम हाउस में तैनात फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडी व पंकज कुमार को संडीला स्थानांतरित करने के लिए अनुरोध किया है.
सीएमओ रोहतास कुमार ने बताया कि एक पुलिस कांस्टेबल ने मेरे यहां शिकायत की थी कि उसकी बहन का पोस्टमार्टम हुआ था. पोस्टमार्टम में नाक की लॉन्ग, कान की बाली उसे नहीं मिली है. इस पर मैंने सख्त रुक अख्तियार करते हुए तुरंत एक टीम का गठन किया. टीम ने मुझे दो दिन बाद रिपोर्ट दी. उस रिपोर्ट में पाया कि दो कर्मचारी दोषी पाए गए और उनकी संलिप्तता को देखते हुए उनको बर्खास्त कर दिया गया है. यह दोनों जिस संस्था से जुड़े थे उनको भी जानकारी दे दी गई है कि दोनों कर्मचारियों को हटा दिया गया है. इसके बाद आरोपी वार्ड बॉय ने एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. उसमें उसने बताया कि यहां पर गहने बदले जाते हैं. इस मामले में भी मैंने चार सदस्य टीम गठित की थी. इसके बाद टीम ने मुझे जांच रिपोर्ट सौंपी है.