लखनऊ: सीएम योगी यूपी दिवस 24 जनवरी को देश के सबसे बड़े 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' की शुरुआत करेंगे. इसके तहत हर वर्ष एक लाख युवाओं को और 10 वर्षों में 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. खास बात यह है कि युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए बिना ब्याज और गारंटी लोन उपलब्ध कराया जाएगा.
अभियान में युवाओं को उद्यम लगाने के लिए ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. योजना से संबंधित जानकारी https://msme.up.gov.in पर उपलब्ध है और उद्योग शुरू करने के लिए 400 परियोजना रिपोर्ट और लगभग 600 बिजनेस आइडिया भी विभिन्न फार्मेट में दिए गए हैं. विभाग की ओर से योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार है.
सीएम योगी का मास्टर स्ट्रोक, यूपी में हर साल एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार - EMPLOYMENT IN UP
एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि यह योजना उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होने जा रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credit- ETV Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 5, 2025, 2:58 PM IST
एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि सीएम योगी के परिकल्पना के अनुसार यह योजना प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होने जा रही है. इसकी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने में भी बड़ी भूमिका होगी.