वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे को पूरा करके लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देव दीपावली के मौके पर उपराष्ट्रपति का स्वागत करने और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. देर रात तक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. फिर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद अस्पताल में भर्ती भारतीय जनता पार्टी के शहर दक्षिणी से पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शाम को वाराणसी पहुंचे थे. मिर्जापुर में उपचुनाव की जनसभा को संबोधित करने के बाद वाराणसी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित करके देव दीपावली की शुरुआत की थी. आज सुबह सबसे पहले श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे. जहां पर षोडशोपचार विधि से पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजन किया.
यहां पर उनके साथ गोरखपुर से सांसद रवि किशन के अलावा कई अन्य विशिष्टजन भी मौजूद थे. दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधे रविंद्रपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचा. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बीजेपी के शहर दक्षिणी विधानसभा से कई बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी भर्ती हैं. गंभीर हालत में उन्हें पिछले दिनों यहां भर्ती कराया गया था.