वाराणसी : योगी आदित्यनाथ बाबा विश्वनाथ के प्रति अपार श्रद्धा रखते हैं. यही वजह है कि सीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ काशी के लगभग हर दौरे पर मुख्यमंत्री बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को काशी विश्वनाथ में 125वीं बार दर्शन-पूजन किया. काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ, काशी कोतवाल काल भैरव के दरबार में सवा सौ बार हाजिरी लगाने वाले योगी आदित्यनाथ इकलौते मुख्यमंत्री हैं. किसी मुख्यमंत्री का 125 बार बाबा विश्वनाथ का दर्शन करना सनातन के प्रति समर्पण का भाव दिखाता है.
सीएम योगी ने बाबा के दर्शन में लगाए शतक: सीएम योगी आदित्यनाथ मार्च 2023 में बाबा के दर्शन का शतक लगा चुके हैं. वहीं, मुख्यमंत्री सावन के महीने में दो बार दर्शन करने वाले भी योगी आदित्यनाथ यूपी के अकेले सीएम हैं. योगी आदित्यनाथ 2017 में मुख्यमंत्री बने थे. उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए व्यस्तता के बावजूद योगी आदित्यनाथ कभी भी अध्यात्म और धर्म से दूर नहीं हुए. योगी आदित्यनाथ औसतन महीने में एक या कभी-कभी दो बार काशी का दौरा जरूर करते हैं. उनका दौरा कभी एक तो कभी दो दिन का भी होता है. योगी आदित्यनाथ अपने पहले और दूसरे कार्यकाल (2017 से अगस्त 2024) में करीब 125 बार बाबा विश्वनाथ के धाम में शीश नवा चुके हैं. ऐसा करने वाले वे पहले मुख्यमंत्री हैं. योगी आदित्यनाथ आदियोगी के दर्शन के साथ ही संकट मोचन और दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर आदि में भी दर्शन कर चुके हैं.
श्री काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्विकास के लिए भूमिपूजन से लेकर उद्घाटन तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर पल के साक्षी रहे हैं. धाम का कोना-कोना उनकी निगरानी में बना है. पुनर्विकास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान देते रहे. इसका परिणाम भी सामने दिखने लगा. श्री काशी विश्वनाथ धाम में मिलने वाली सुविधाओं और सुगम दर्शन से लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाबा विश्वनाथ के दरबार में अधिकांशतः पूजा करने वाले वरिष्ठ अर्चक श्रीकांत मिश्र कहते हैं, कि प्रदेश के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्यमंत्री का निष्ठ भाव व अंतर्मन से बाबा से जुड़ने का भाव दिखता है. योगी हमेशा देश, प्रदेश और लोक कल्याण के भाव से बाबा की पूजा करते है.
इसे भी पढ़े-जब सीएम योगी बने पेंटर, दीवार पर कमल का फूल बनाकर दिया बड़ा संदेश
इस साल सीएम योगी ने इतने बार किए दर्शन:सीएम योगी आदित्यनाथ का काशी विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन.26 मई 2017 से 11 दिसंबर 2022 -93 बार. 8 जनवरी 2023 से 17 दिसंबर 2023 - 20 बार. 13 फरवरी से 2024 से 17 अगस्त 2024 -12 बार.
2024 में सीएम योगी आदित्यनाथ का बाबा के दर पर पूजन-अर्चन:वर्ष 2024 -13 /14 फरवरी -114 .वर्ष 2024 --9 /10 मार्च -115. वर्ष 2024 -3 अप्रैल -116. वर्ष 2024-11/12 मई -117. वर्ष 2024 -13 /14 मई- 118. वर्ष 2024 21 / 22 मई -119. वर्ष 2024 -25 /26 मई- 120. वर्ष 2024 -27 मई -121.वर्ष 2024 -14 जून -122. वर्ष 2024 -18 जून -123.वर्ष 2024 -22 जुलाई -124.वर्ष 2024 -17 अगस्त -125.