वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्होंने पीएम मोदी की आगमन की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान वह मेहंदीगंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही तैयारियों के बारे में जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए. इसके बाद सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
समीक्षा बैठक के दौरान सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से शहर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली. साथ ही शहर में चल रहे विकास कार्यों को मैनपॉवर बढ़कर जल्द से पूरा करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान कमिश्नर द्वारा पीएम मोदी के आगमन को लेकर के प्रशासनिक तैयारी को प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया. बैठक में सीएम ने बिजली व पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए. साथ ही किसी भी तरीके की लापरवाही को बर्दाश्त न करने की चेतावनी भी दी.
त्योहारों के मद्देनजर सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बारीकी से नजर रखने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था शहर में बनी होनी चाहिए. भ्रामक खबरों पर सख्ती बरतने की जरूरत है. समीक्षा बैठक के बाद सीएम का काफिला विश्वनाथ धाम पहुंचा जहां, उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया. इस दौरान कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया. दर्शन के पश्चात वह काल भैरव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने काशी के कोतवाल का आशीर्वाद लिया और बच्चों को बाहर आकर टाॅफियां भी वितरित की.