उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM Yogi की तबादला एक्सप्रेस में 3 और IAS सवार; 2 महत्वपूर्ण विभागों में सचिव स्तर पर हुई तैनाती - UP IAS Transfer - UP IAS TRANSFER

यूपी में सचिव स्तर पर 2 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. इनमें IAS श्रीनिवास गुर्राला को सचिव PWD बनाया गया है और IAS राजेश मीणा को गृह सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही IAS मयूर माहेश्वरी को लघु उद्योग निगम का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

Etv Bharat
CM Yogi की तबादला एक्सप्रेस में 3 और IAS सवार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 3:38 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. दो महत्वपूर्ण विभागों में आईएएस अधिकारियों को सचिव स्तर पर तैनाती दी गई है. यह विभाग लोक निर्माण विभाग और गृह विभाग हैं. लंबे समय से इन पदों पर तैनाती को लेकर चर्चा आम थी. आखिरकार तैनाती मिलने के बाद माना जा रहा है कि विभागीय कामों में अब और तेजी आएगी. इन दोनों अधिकारियों के अलावा एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

जानकारी के अनुसार यूपी में सचिव स्तर पर 2 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. इनमें IAS श्रीनिवास गुर्राला को सचिव PWD बनाया गया है और IAS राजेश मीणा को गृह सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही IAS मयूर माहेश्वरी को लघु उद्योग निगम का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

इसके बाद माना जा रहा है कि अब आईएएस अधिकारियों के तबादलों पर थोड़ी लगाम लग जाएगी. सरकार ने जरूरी ट्रांसफर का काम पूरा कर लिया है. इस संबंध में अब शांति का दौर कुछ समय तक कायम रहेगा.

देखा जा रहा था कि पिछले कुछ समय से तबादला नीति जारी होने के बाद बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए थे. जिलाधिकारी से लेकर अपर जिलाधिकारी और अन्य विभागों में बड़ी संख्या में अफसर को नई तैनाती मिली थी. इसके बाद में अब अधिकारियों को काम करने का मौका दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःयूपी के दो टॉप ब्यूरोक्रेट्स की PMO में नहीं चली; केंद्र में पोस्टिंग का सपना अभी तक नहीं हुआ पूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details