लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. दो महत्वपूर्ण विभागों में आईएएस अधिकारियों को सचिव स्तर पर तैनाती दी गई है. यह विभाग लोक निर्माण विभाग और गृह विभाग हैं. लंबे समय से इन पदों पर तैनाती को लेकर चर्चा आम थी. आखिरकार तैनाती मिलने के बाद माना जा रहा है कि विभागीय कामों में अब और तेजी आएगी. इन दोनों अधिकारियों के अलावा एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
जानकारी के अनुसार यूपी में सचिव स्तर पर 2 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. इनमें IAS श्रीनिवास गुर्राला को सचिव PWD बनाया गया है और IAS राजेश मीणा को गृह सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही IAS मयूर माहेश्वरी को लघु उद्योग निगम का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.