लखीमपुर-खीरी/सीतापुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी के गोला और मोहम्मदी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग माफिया के मरने पर फातिया पढ़ने के लिए गए थे. कल्याण सिंह के मरने पर उनके मुंह से संवेदना का एक शब्द नहीं निकला. सीएम ने सीतापुर में भी जनसभा को संबोधित किया.
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अनावश्यक है. ऐसे ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने राम मंदिर का निर्माण को बेकार बताया. सीएम ने कहा कि भाइयों जैसे-जैसे चुनाव अपने अंतिम दौर की तरह आगे बढ़ता जा रहा है. चुनाव में भी दो चीज साफ़ दिखाई दे रही है. एक तरफ जो भारत के सम्मान, भारत की सुरक्षा, भारत के विकास और गरीब के विकास के लिए खड़े हैं. वहीं, दूसरी तरफ भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले और आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले वह रामद्रोही के साथ-साथ राष्ट्रद्रोही पार्टियां हैं.
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों के हाथ में तमंचे पकड़ाती थी. हमारी सरकार नौजवानों को टैबलेट दे रही है. मोदी जी के नेतृत्व में नया भारत बन रहा है और नए भारत में आतंकवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि 12 करोड़ किसानों को किसान निधि से जोड़ा गया हैं. वहीं, 10 करोड़ बहनों को उज्जवला गैस कनेक्शन से जोड़ा गया और 10 करोड़ पीएम आवास बन चुकें हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय और समाजवादी पार्टी के समय में इन्हीं सब योजनाओं में बंदरबांट करते थे. जिससे गरीब को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था.
सीएम योगी ने कहा कि क्या कांग्रेस मेडिकल कॉलेज, हाईवे नहीं बन सकते थे, पर हमारी सरकार चौड़े हाईवे बना रही है. रेलवे स्टेशन मेडिकल कॉलेज बना रही है. आज देश की सीमाएं सुरक्षित है. सीएम योगी कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय आपने देखा होगा हर दूसरे दिन दंगा होता था. रोज कर्फ्यू लगता था. व्यापारी और बेटी दोनों असुरक्षित थे. प्रदेश में उस समय किस प्रकार की अराजकता थी, ये किसी से छुपा हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय देश की सीमाओं में घुसपैठ होती थी. वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान नहीं रह गया था. विकास के कार्यों में जमकर लूट होती थी.
उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए, किसान के लिए, नौजवान के लिए, महिलाओं के लिए इनके पास कोई कार्य योजना नहीं थी, लेकिन माफिया और अपराधी को अपने गले का हार बनाकर के पूरे प्रदेश को अराजकता की.
उन्होंने कहा कि गोला भी स्मार्ट सिटी बनेगा और लखीमपुर भी स्मार्ट सिटी बनेगा. सड़कें भी स्मार्ट होंगी, जिससे की व्यापारी मजे से चल सके. गरीबों किसानों और नौजवानों के साथ-साथ महिलाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन होगा और इसीलिए उसे विकसित भारत के लिए हम आपसे समर्थन मांगने के लिए आपके पास आए हैं, लखीमपुर खीरी में रेलवे के काम हो या पर्यटन के काम हो या विकास के काम हो या बाबा गोला गोकर्णनाथ को कॉरिडोर के रूप में विकसित करके श्रद्धालुओं की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने का काम हो, हमारी पार्टी इन सब दिशाओं में कार्य कर रही है. आगे भी करती रहेगी.