लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एसजीपीजीआई में 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सीवी रमन सभागार में इन परियोजनाओं को ग्रीन सिग्नल दिखाया गया. इस दौरान सीएम ने कहा कि 24 करोड़ की आबादी यूपी में रहती है. पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण हर जगह से यहां इलाज कराने के लिए लोग पहुंचते हैं. उनकी उम्मीदें यहां से जुड़ी हैं. ऐसे में यहां पर अत्याधुनिक सुविधाओं का होना बेहद जरूरी है. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई में हो रहे कार्यक्रम के दौरान कही.
मुख्यमंत्री योगी ने एडवांस डायबिटिक सेंटर, टेली आईसीयू, सलोनी हार्ट सेंटर (प्रथम चरण) व कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी के छात्रावास का उद्घाटन किया. वहीं, एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, सलोनी हार्ट सेंटर (द्वितीय चरण) व रैन बसेरा का शिलान्यास हुआ. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश भर से पीजीआई में इलाज कराने के लिए मरीज आते हैं. ऐसे में यहां पर मरीजों का अधिक लोड रहता है. इसलिए यहां पर व्यवस्थाओं का चुस्त-दुरुस्त होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है.जब हर जगह से लोग निराश हो जाते हैं तो पीजीआई से उम्मीद की किरण जगती है.