उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने बच्चों पर लुटाया प्यारा, फरियादियों को दिया समस्याओं के निस्तारण का भरोसा - cm yogi janta darshan - CM YOGI JANTA DARSHAN

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने 200 लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

Etv Bharat
सीएम योगी ने बच्चों पर लुटाया प्यारा (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 12:36 PM IST

गोरखपुर:गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी लोगों से मुलाकात और उनकी समस्या के समाधान का सिलसिला जारी रखा. मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति की समस्या के समाधान में देरी नहीं होनी चाहिए. अधिकारियों की जिम्मेदारी है, कि वे जल्द से जल्द जनता की समस्याओं का समाधान करें.

महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से योगी ने मुलाकात की. कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके प्रार्थना पत्र पर संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई तेज करने को कहा. सीएम ने सभी को आश्वस्त किया, कि किसी को भी परेशान होने या चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. हर समस्या का निस्तारण किया जाएगा. इसे लेकर उन्होंने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही दो टूक समझाया कि, जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें.

जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से योगी ने की मुलाकात (video credit- Etv Bharat)


इस दौरान कुछ प्रकरणों पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया, कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को, प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ है. हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए. उन्होंने जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधि सम्मत कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया. साथ ही पारिवारिक विवादों का निस्तारण आपसी सामंजस्य के आधार पर करने का प्रयास करने को कहा. हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे.

बच्चों को चॉकलेट देते हुए सीएम योगी (photo credit- Etv Bharat)

इसे भी पढ़े-गोरखपुर में सीएम योगी बोले- गुरुकुल में शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी हो काम, यज्ञ-हवन पद्धति का भी दें ज्ञान - CA Yogi in Gorakhpur

इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा, कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें. इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी. जनता दर्शन में कुछ महिलाएं बच्चों के साथ पहुंची थीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को खूब प्यार-दुलार किया. उन्हें चॉकलेट गिफ्ट करते हुए आशीर्वाद भी दिया.

मंदिर की गोशाला में सीएम योगी ने की गोसेवा:सोमवार प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद, मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर की गोशाला में पहुंचे. यहां उन्होंने गोसेवा करते हुए गोवंश को अपने हाथों से गुड़ खिलाया. सीएम योगी ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के स्वास्थ्य, पोषण की जानकारी ली और देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए.

बच्चों पर लुटाया प्यार: मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान परिजनों के साथ आए बच्चों को अपने पास बुलाकर उन्हें प्यार-दुलार दिया। बच्चों से बेहद आत्मीय तरीके से संवाद करने के साथ सीएम ने उनसे ठिठोली भी की। सबके माथे पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया और हमेशा की तरह उन्होंने बच्चों को चॉकलेट गिफ्ट किया।

यह भी पढ़े-पुंगनूर नस्ल की गाय से गुलजार गोरखनाथ मंदिर, CM योगी ने किया प्यार-दुलार, कहा- माई की याद आ रही है न - cm yogi with punganur cow

ABOUT THE AUTHOR

...view details