उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और निरीक्षण किया, बोले-निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त - CM YOGI ADITYANATH - CM YOGI ADITYANATH

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहजनवा के हरदी में राजकीय पॉलिटेक्निक के आवासीय/अनावसीय भवनों के उद्घाटन के साथ ही कई विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों दिशा-निर्देश के साथ हिदायत भी दी.

सीएम योगी ने राजकीय पॉलिटेक्निक भवन का किया लोकार्पण.
सीएम योगी ने राजकीय पॉलिटेक्निक भवन का किया लोकार्पण. (Photo Credit; Cm Social Media)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 5:46 PM IST

गोरखपुरःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज तकनीकी का समय है. इसके लिए युवाओं को नए दौर के तकनीकी पाठ्यक्रमों की शिक्षा प्रदान करनी होगी, जिससे हमारे युवा किसी भी तरह से पीछे न हो सकें. यह बातें सीएम ने शनिवार को सहजनवा के हरदी में 21.02 करोड़ रुपये से बने राजकीय पॉलिटेक्निक के आवासीय/अनावसीय और जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के भवनों का उद्घाटन करने के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. इन भवनों के निर्माण पर 21.02 करोड़ रुपये की लागत आई है. योगी ने कहा कि आज दुनिया में साइबर सिक्योरिटी भी एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. साइबर सिक्योरिटी के लिए भी डिग्री या डिप्लोमा कार्यक्रम चललाकर प्रशिक्षित युवाओं को तैयार किया जा सकता है. साइबर सिक्योरिटी में प्रशिक्षित युवा साइबर से संबंधित विभिन्न मुद्दों में अपना योगदान दे सकते हैं और रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

युवाओं को दी जाए तकनीकि शिक्षा

सीएम योगी ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि युवा आज की नई तकनीकी जैसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डाटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि की शिक्षा से वंचित न हो. इसके हमें स्थानीय स्तर पर ही इस कार्य को आगे बढ़ाना होगा. रोजगार प्राप्त युवा अपनी समृद्धि के साथ गोरखपुर, प्रदेश और देश के विकास में भी बड़ा योगदान देगा. आज उत्तर प्रदेश में तीन तकनीकी विश्वविद्यालय हैं, जिसमे एक लखनऊ, दूसरा कानपुर तथा तीसरा गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय है. प्रदेश में विभिन्न राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सैकड़ों पॉलिटेक्निक और आईटीआई कॉलेज के साथ निजी इंजीनियरिंग कॉलेज तकनीकी शिक्षा को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का व्यावसायिक शिक्षा विभाग कई प्रकार न्यू एज कोर्स का संचालन कर रहा है ताकि प्रदेश के युवाओं को दक्ष बनाया जा सके.

बाढ़ बचाव के कार्यों से बारिश में कोई दिक्कत नहींस्कूलों के उद्घाटन से पहले सीएम योगी ने बाढ़ बचाव की तैयारियों का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्र में उन्नत तरीके से बांधों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इन बांधों के निर्माण के फलस्वरूप गोरखपुर में इतनी वर्षा होने के बावजूद कोई दिक्कत नहीं हो रही है. लेकिन ऐसे महत्वपूर्ण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए लापरवाही अक्षम्य होगी.

निर्माणाधीन फ्लाईओवर और सिक्सलेन मार्ग का लिया जायजा
योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को निर्माणाधीन ट्रांसपोर्टनगर/ दाउदपुर फ्लाईओवर और सिक्सलेन मार्ग का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ युद्धस्तर पर करने की हिदायत देते हुए दो टूक चेतावनी भी दी. कहा कि निर्माण कार्य मे गुणवत्ता और समयबद्धता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने फ्लाईओवर और सिक्सलेन निर्माण की भौतिक प्रगति जानने के साथ ही इसके लेआउट मैप को भी देखा. मार्ग के दोनों तरफ के नालों को इस तरफ बनाया जाए, जिससे कहीं भी जलजमाव की समस्या न आने पाए. यदि जलजमाव हुआ तो जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाए कि जनता को तनिक भी असुविधा न होने पाए. इसके लिए सर्विस लेन को भी तेजी से तैयार कर लिया जाए. साथ ही नाले को कवर्ड कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय.

विकास कार्यों का निरीक्षण करते सीएम योगी. (Photo Credit; Cm Social Media)

फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने देवरिया बाईपास को जोड़ने वाले फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और जरूरी दिशानिर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने मंजू नाम की एक महिला की समस्या भी सुनी. उन्हें जमीन का तत्काल मुआवजा देने के साथ ही सुविधानुसार प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए.

इसे भी पढ़ें-गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी से दो केंद्रीय मंत्रियों ने की मुलाकात, जानिए इनके बीच क्या बात हुई?

ABOUT THE AUTHOR

...view details