उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले, पीड़ितों को न्याय मिलने में देरी न हो, जिम्मेदार उठाएं कदम - cm yogi gorakhpur janta darshan

सीएम योगी गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर है. उन्होंने जनता दर्शन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं. इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला के गोवंश को दुलारा और उनकी सेवा की.

Etv Bharat
सीएम योगी जनता दर्शन (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 12:40 PM IST

जनता दर्शन में सीएम योगी ने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं (video credit- Etv Bharat)

गोरखपुर: दो दिवसीय गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह जनता दर्शन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं. योगी ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, कि पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में विलंब नहीं होना चाहिए. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि किसी स्तर पर कोई दिक्कत आ रही है, तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए. किसी स्तर पर जानबूझकर प्रकरण को लंबित रखा गया है, तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए.


गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन के दौरान समस्या लेकर सीएम योगी से मिलने पहुंचे. लोगों की बातें सीएम ने इत्मीनान से सुनते हुए, सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. हर समस्या का प्रभावी निस्तारण कराएंगे. इसे लेकर उन्होंने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही दो टूक समझाया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें. जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब तीन सौ लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी बोले- यूपी में माफियाराज खत्म, अब विकास के साथ होगी नौकरियों की बौछार - Chief Minister Yogi Adityanath


भू माफिया के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जा करने की शिकायत किए जाने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन कब्जाने वाले भू माफिया, दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधि सम्मत कठोर कदम उठाएं जाएं. कहा कि प्रशासन का यह मंत्र होना चाहिए, कि मनमानी किसी की नहीं चलेगी और न्याय सबको मिलेगा. कुछ प्रकरणों पर मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देशित किया कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है, तो ऐसा किन कारणों से हुआ. हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए.


हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. इसपर सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा, कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें. इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी.


सीएम योगी ने मंदिर की गोशाला का किया भ्रमण:मंगलवार की सुबह योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला भी पहुंचे. यहां उन्होंने गोवंश को दुलारा और उनकी सेवा की. मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से गोवंश को गुड़ खिलाया और गोवंश की देखभाल के लिए गोशाला के स्वयंसेवकों को जरूरी निर्देश दिए.

यह भी पढ़े-सीएम योगी बोले- अयोध्या-प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर को बनाया जा रहा सोलर सिटी, मिलेगा रोजगार - CM Yogi Adityanath on Solar Cities

ABOUT THE AUTHOR

...view details