उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ से बनारस आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई दिक्कत, CM योगी ने दिए ये निर्देश - MAHA KUMBH MELA 2025

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक.

दो दिवसीय दौरै पर काशी पहुंचे सीएम योगी
दो दिवसीय दौरै पर काशी पहुंचे सीएम योगी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 7:11 AM IST

Updated : Jan 17, 2025, 11:43 AM IST

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय भ्रमण पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ महाकुंभ से संबंधित तैयारियों, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गंजारी स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्यों की जानकारी ली. वहां पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था के साथ अन्य आवश्यक कार्यों को निर्धारित समयावधि में तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या 29 जनवरी से 26 फरवरी तक आने वाली भारी भीड़ के दृष्टिगत यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी रखे जाने के निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस हमेशा अलर्ट मोड पर रहे, ताकि किसी भी घटना को होने से रोका जा सके. महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भीड़ नियंत्रण के उचित प्रबंध हों. ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के साथ इसमें महिला पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों को प्रशिक्षण देकर ड्यूटी लगाने को कहा. पुलिस को 24 घंटा गहन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ ही ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों, स्ट्रीट वेंडरों, होटलों, हॉस्टलों, होम स्टे में ठहरने वालों के सत्यापन के लिए निर्देशित किया, जिससे अवांछनीय तत्वों पर नजर रखी जा सकें.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय बुनियादी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के रुकने के स्थान पर अलाव के साथ ही शौचालय, साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. गंगा घाटों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराया जाए,बस स्टैंडो पर भी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

सीएम योगी ने की बैठक. (Photo Credit; ETV Bharat)

अधिकारियों को निर्देश-सीवर ओवरफ्लो की न मिले शिकायत :बैठक में मुख्यमंत्री ने वाराणसी में सीवरेज लीक के मामलों पर जलनिगम (शहरी) तथा नगर निगम को पूर्ण समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सड़क, गली में सीवरेज ओवरफ्लो की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने जल निगम (शहरी) को पेयजल एवं सीवरेज को लेकर आमूलचूल सुधार लाए जाने के निर्देश दिए. जलनिगम के पाइपलाइन बिछाये जाने के दौरान किए गए सड़कों के कटिंग को तत्काल दुरुस्त किए जाने हेतु निर्देशित किया.

शहर को प्लास्टिक फ्री एवं स्वच्छ रखने में आमजनों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी हिस्सा बनाकर कार्य करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण प्रयास किया जाये. मुख्यमंत्री द्वारा सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण के दौरान प्रभावितों को उचित मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने सख्त रूप से किसान यूनियन एवं ट्रेड यूनियन के नामों पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण :बैठक के बाद सीएम योगी का काफिला शहर के शेल्टर होम की ओर बढ़ा, जहां उन्होंने कैट एवं टाउनहॉल पर बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने शेल्टर होम में अलाव जलवाने के साथ ही वहां पर रहने वालों के लिए शौचालय, साफ-सफाई के साथ ही बिस्तर व कंबल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का आदेश दिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि ठंडी में खुले आसमान में कोई भी सड़क किनारे न सोए. ऐसे निराश्रित लोगों को शेल्टर हाउस में रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. उन्होंने शेल्टर हाउस में रहने वालों से उनका कुशलक्षेम पूछते हुए कोई कमी न होने के बाबत भी जानकारी ली, साथ ही लोगों में कम्बल का विरतण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालभैरव मंदिर एवं काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने निर्देशित किया कि मंदिर में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए कि महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों को दर्शन पूजन के दौरान बेहतर सुविधा मिल सके और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये.

यह भी पढ़ें :डिजिटल महाकुंभ: मेले की धक्का-मुक्की से बचकर ऐसे ले सकते हैं आनंद, बस ये काम करना होगा

Last Updated : Jan 17, 2025, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details