लखीमपुर खीरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे. यहां उन्होंने बायो प्लास्टिक प्लांट की नींव रखी. दावा किया जा रहा है कि ये देश का पहला बायो प्लास्टिक प्लांट है. नींव पूजन के बाद सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो लोग विकास को पसंद नहीं करते उन्हें महाकुम्भ ने ही आईना दिखा दिया है. यूपी की सामर्थ्य बताने को कुम्भ ही काफी है. आज खीरी जिले से भी विकास की नई धारा निकली है. जिले में 4500 करोड़ रुपए की योजनाओं की शुरुआत हुई है.
सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लगता. इसलिए नकारात्मक टिप्पणी करते हैं. गोला में छोटी काशी शिव मंदिर कॉरीडोर के शिलान्यास के बाद सीएम योगी ने कहा कि कुम्भ के आयोजन ने नकारात्मक लोगों को आईना दिखा दिया है. विपक्ष आस्था, विकास पर प्रश्नचिह्न लगाता है. आज देश और सनातन के अनुयायियों ने दिखा दिया कि अनुकूल परिस्थिति हों तो वे अपनी विरासत को गौरव के साथ आगे बढ़ाते हैं.
लखीमपुर खीरी में सभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ. (Video Credit; ETV Bharat) सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना पूरा हो रहा है. 2850 करोड़ का यह पहला बायोप्लास्टिक प्लांट है जो प्रदूषण को कंट्रोल करने में सफल रहेगा. देश के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक सबसे बड़ी चुनौती है. प्लास्टिक कभी खत्म नहीं होती. इसे खाकर गाय बीमार हो रही हैं. इससे शहर व गांव तक के नाले बन्द हो जा रहे हैं. यह प्लांट प्लास्टिक के बड़े विकल्प के रूप में काम करेगा. प्लांट 80 हजार टन प्रति वर्ष की क्षमता का होगा.
सीएम योगी ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता, अब खीरी पिछड़ा जिला नहीं रहा. खीरी में आज 4500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है. महाशिवरात्रि से पहले उनको बाबा गोला गोकर्णनाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यहां अब कॉरिडोर और एयरपोर्ट भी बन रहा है. पहले खीरी विकास से दूर था. यहां मलेरिया का भय था. पर अब खीरी विकास के साथ आध्यात्मिक और इको टूरिज्म में आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःसीएम योगी आदित्यनाथ कल आ सकते हैं आगरा; ताजनगरी के निवेश प्रस्तावों पर होगा मंथन