कन्नौज: शनिवार को कन्नौज में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath in Kannauj) पहुंचे. उन्होंने जिले के लोगों को 352 करोड़ रुपये लागत की 59 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम तुष्टीकरण किसी का नहीं करेंगे. राष्ट्रवाद के अभियान को आगे बढ़ाएंगे. हम हर जनपद में एक स्टेडियम देना चाहते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार को पता नहीं क्या चिढ़ थी! श्री अयोध्या धाम में भगवान श्री राम का विरोध करते थे और कन्नौज में 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी का भी विरोध करते हैं. श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण इसलिए हो पाया है, क्योंकि डबल इंजन की सरकार है.
कन्नौज में खेलकूद को बड़ावा: सीएम योगी ने कहा कि कन्नौज में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेडियम की मांग की गई है. हम हर जनपद में एक स्टेडियम देना चाहते हैं. हर गांव में खेल का मैदान देना चाहते हैं. हर विकास खंड स्तर पर यूपी खेल सेंटर की स्थापना और कोच की नियुक्ति करना चाहते हैं.
इससे प्रधानमंत्री जी के खेलो इंडिया खेलो अभियान में हम अपने युवा खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक बनाकर करके भारत को दुनिया के अंदर एक बार फिर से युवा खिलाड़ियों के माध्यम से भारत की शक्ति व सामर्थ्य का परिचय दुनिया में करा सकें.
कन्नौज मेडिकल कालेज पर क्या बोले सीएम योगी: सीएम योगी ने कहा कि यहां सरकारी मेडिकल कालेज था, जिसका नाम बाबा भीमराव मेडिकल कालेज था. समाजवादी पार्टी की सरकार को महापुरुषों से पता नहीं क्या चिढ़ है. अयोध्या में भगवान राम का विरोध करते थे. कन्नौज में बाबा भीमराव अंबेडकर साहेब का भी विरोध करते हैं.
उनको परिवार के बाहर कुछ भी नहीं दिखाई देता है. कुछ लोगों की आदत होती है, वोट जाति के नाम पर लेते है और काम सिर्फ परिवार के लिए करते हैं. हम फिर से आपको भरोसा दिलाना चाहते है कि कन्नौज का मेडिकल कालेज फिर से बाबा भीमराव अंबेडकर मेडिकल कालेज के नाम से जाना जाएगा. इसको आधुनिक सुविधाओं से जोड़ेंगे.
डबल इंजन की सरकार के कारण बना राम मंदिर:कन्नौज में सीएम योगी ने कहा कि अगर यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो क्या ये लोग भगवान श्री रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण करने देते. ये इसलिए हो पाया, क्योंकि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार आपकी आस्था का भी सम्मान करती है. आपको सुरक्षा का बेहतर वातावरण देती है. सुब्रत पाठक और उनके युवा साथियों को जेल में बंद किया, उनको प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी.
कन्नौज के इत्र को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान:कन्नौज के इत्र पर सीएम योगी ने कहा कि कि कन्नौज के इत्र सुगंध को दुनिया तक पहुंचाने के लिए यहां न केवल पार्क बनेगा, बल्कि उसको आगे बड़ाने के लिए हर तरह के कदम उठाएंगे. डबल इंजन की सरकार कन्नौज के व्यापारियों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. हर तरह की समस्या का समाधान किया जाएगा. कन्नौज के इत्र के व्यापार को वैश्विक मंच तक पहुंचाया जाएगा.
मुख्यमंत्री कन्नौज माटी अंश समागम कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर जल शक्तिमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण भाजपा सांसद सुब्रत पाठक सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाली मातृशक्ति का सम्मान किया.
संतकबीरनगर पहुंचे सीएम योगी: शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ संतकबीरनगर पहुंचे. यहां उन्होंने कबीर मगहर महोत्सव के समापन समारोह के बाद 600 नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. उन्होंने यहां 360 करोड़ की 114 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. सीएम योगी ने कहा कि जनपद में सुरक्षा की दृष्टि से इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का निर्माण किया जा रहा है.
इससे एक ही जगह पर पूरे जनपद की निगरानी हो सकेगी. किसी महिला या बेटी को किसी ने छेड़ने या चोरी और डकैती हुई तो पुलिस तुरंत सख्त कार्रवाई होगी. जब देश शक्तिशाली होता है, तो समृद्धि अपने आप आने लगती है. 2024 में एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने का अवसर दें. भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी.
ये भी पढ़ें- लखनऊ ट्रिपल मर्डर: हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज, एक गिरफ्तार