छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वच्छता दीदियों के आए अच्छे दिन, सीएम विष्णुदेव साय ने मानदेय बढ़ाया, अब इतने मिलेंगे पैसे - VISHNUDEV SAI INCREASED HONORARIUM

छत्तीसगढ़ में स्वच्छता दीदियों का सीएम विष्णुदेव साय ने मानदेय बढ़ाया है. सीएम ने सोपान कार्यक्रम में इसकी घोषणा की.

HONORARIUM OF SWACHHTA DIDI
स्वच्छता दीदियों का बढ़ा मानदेय (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2025, 7:40 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 11:21 AM IST

जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में आयोजित नगरीय विकास के सोपान कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत मिशन अंतर्गत जलप्रदाय योजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही सीएम ने स्वच्छता दीदियों का सम्मान और अनुकम्पा नियुक्त पत्र भी बांटे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जशपुर के वशिष्ठ कम्यूनिटी हाल में वर्चुअली तौर पर जशपुर नगर पालिका क्षेत्र में 15.42 करोड़ लागत के विकासकार्यों का भूमिपूजन किया. विधायक रायमुनी भगत ने इस दौरान प्रतीकात्मक तौर पर विकासकार्यों का भूमिपूजन और स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया.

करोड़ों के विकासकार्यों का भूमिपूजन :मुख्यमंत्री ने जशपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 15 करोड़ 42 लाख 59 हजार रुपए लगत के विकासकार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन किया. जिनमें 8.82 करोड़ रुपए लागत के सी.सी. एवं बी.टी. रोड निर्माण कार्य, 2.77 करोड़ रुपए लागत के नाली, रिटर्निंग वॉल, वॉल आर्ट एवं उन्नयन कार्य, 1.10 करोड़ रुपए लागत के लाइट कार्य, 62.63 लाख रुपए लागत के अन्य कार्य, 94.78 लाख रुपए लागत के लाइट कार्य, 19.47 लाख रुपए लागत के पाथवे कार्य, 66.21 लाख रुपए लागत के पार्क, तालाब, मुक्तिधाम निर्माण कार्य और 29 लाख रुपए लागत के पाथवे कार्य शामिल हैं.

सीएम साय ने मानदेय बढ़ाया:इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में स्वच्छता और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने में स्वच्छता दीदियों का बड़ा योगदान है.इनके लगन और मेहतन से ही स्वच्छता मिशन सफल हो पा रहा है. स्वच्छता दीदियों का सम्मान, इनके योगदान को प्रोत्साहन देता है. हम इनका सम्मान करके खुद भी सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

राज्य के नगरीय निकायों में इस समय स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 9 हजार से अधिक स्वच्छता दीदी कार्यरत हैं. इन्हें 7200 रुपये मानदेय दिया जाता है. मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि स्वच्छता दीदियों के मानदेय में आज 800 रूपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है. अब स्वच्छता दीदियों को हर महीने 8 हजार रूपये मानदेय मिलेगा -विष्णुदेव साय, सीएम छग

विधायक ने स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

57 स्वच्छता दीदियों का विधायक ने किया सम्मान :इस अवसर पर विधायक रायमुनी भगत ने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए घर-घर जा कर घरेलू अपशिष्ट का उठाव करने वाली 57 स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया. उन्हें सम्मान स्वरूप साड़ी के साथ प्रतिदिन कलेक्शन में काम आने वाले मास्क, कोट, ग्लब्स, जूता, टोपी भी दिया. नगर पालिका के मोबाइल मेडिकल यूनिट को 40 हजार से अधिक लोगों का निःशुल्क उपचार कराने के लिए पुरस्कृत किया. इसके अतिरिक्त नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले हरित जशपुर समिति, उत्कृष्ट सेवा के लिए शैलेन्द्र पाठक,उत्कृष्ट कार्य के लिए ओमप्रकाश सिंह, कॉन्ट्रैक्टर अभय कुमार सोनी का भी विधायक ने सम्मान किया.

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 11 फरवरी को मतदान 15 को मतगणना,आचार संहिता लागू

ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से हो निकाय चुनाव, नए प्रक्रिया से हो ओबीसी आरक्षण :दीपक बैज
नगरीय निकाय चुनाव कांग्रेस के लिए है चुनौती, भाजपा को सता रहा हार का डर
Last Updated : Jan 21, 2025, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details