बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को भाटापारा पहुंचे. यहां आयोजित रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में सीएम ने 1 करोड़ 30 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने भाटापारा आदिवासी समाज के सामाजिक भवन आहता निर्माण के लिए 22 लाख रुपए, सीसी रोड के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की. इसके साथ ही गुर्रा से जोगीद्वीप मेला स्थल तक सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपए की घोषणा सीएम ने की. साथ ही तरेंगा से दौरेंगा तक सड़क निर्माण के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करने का सीएम ने निर्देश दिया.
भाटापारा पहुंचे सीएम साय, जिलेवासियों को दी करोड़ों की सौगात - CM Vishnudeo Sai in Bhatapara - CM VISHNUDEO SAI IN BHATAPARA
सीएम विष्णुदेव साय रविवार को भाटापारा पहुंचे. इस दौरान सीएम साय ने जिलेवासियों को करोड़ों की सौगात दी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 30, 2024, 7:39 PM IST
सीएम साय ने दी सौगात: बलौदाबाजार में आयोजित आदिवासी सांस्कृतिक भवन लोकार्पण समारोह और रानी दुर्गावती बलिदान दिवस में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने कहा, "समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए. रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर कार्यक्रम किया गया. कुछ मांगें थी, जिसे पूरा करने के लिए घोषणा की गई. अहाता के लिए राशि, सीसी रोड और मेला स्थल के लिए सड़क की घोषणा की गई." वहीं, बलौदा बाजार आगजनी पर कार्रवाई के सवाल पर सीएम ने एसडीओपी के खिलाफ हुई कार्रवाई का संबंध नहीं होने की बात कही है.
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को बलौदाबाजार के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम ने करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात जिले को दी. इसके बाद सीएम साय वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए.