छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा को सीएम साय ने दी 118 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात - CM Vishnudeo Sai gift to Kawardha

CM Sai crores gift to Kawardha peoples: कवर्धा के लोगों को सीएम साय ने शुक्रवार को 118 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही मोदी की गारंटी पूरा करने का वादा किया.

CM Sai  gift to Kawardha
सीएम साय का कवर्धा को सौगात

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 8, 2024, 10:49 PM IST

कवर्धा को 118 करोड़ की सौगात

कवर्धा:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को कवर्धा के लोगों को करोड़ों की सौगात दी. महाशिवरात्रि के मौके पर सीएम साय ने 118 करोड़ की लागत से 154 विकास कार्यों का जिले में भूमिपूजन और लोकार्पण किया. सीएम साय शुक्रवार को कबीरधाम जिले के लोहारा ब्लॉक अंतर्गत कुरुवा गांव पहुंचे. यहां साहू समाज के सम्मेलन में शामिल हुए.

118 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात:दरअसल, जिले के कुरुवा गांव के कर्मा माता मैदान परिसर में साहू समाज की ओर से महाशिवरात्रि मेला और विशाल साहू समाज सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सीएम साय सहित डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय और पंडरिया विधायक भावना बोहरा शामिल हुई. कार्यक्रम के दौरान साहू समाज ने सीएम सहित सभी नेताओं का भव्य स्वागत किया. सबसे पहले सीएम शिव मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा में शामिल हुए. फिर लोहारा ब्लॉक के किसानों की सिंचाई क्षमता बढ़ाने जलाशय नहर विस्तारीकरण समेत 145 कार्य के लिए 118 करोड़ 24 लाख 16 हजार रुपए का भूमि का लोकार्पण किया.

छत्तीसगढ़ सरकार ने महज ढाई माह में मोदीजी की सभी गारंटी को पूरा करते हुए 18 लाख गरीबों को आवास, दो साल का बकाया बोनस दिया. 3100 रुपए में किसानों के धान की खरीदी की. जल्द ही किसानों के अंतर की राशि चुनाव से पहले भुगतान किया जाएगा.-विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

मोदी की गारंटी पूरा करने का वादा:इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि," छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव तो हो गया, अब लोकसभा की बारी है. जिस तरह आपलोगों ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई है ठीक वैसे ही केन्द्र में मोदी की सरकार को बनाना हैं. मोदी शासनकाल में ही भगवान राम जी का मंदिर बना है. मोदी जी की हर गारंटी को हम पूरा करेंगे."बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ चुकी है. लगातार भाजपा ने नेता जीत का दावा कर रहे हैं.

धर्मांतरण पर सीएम विष्णुदेव साय की दो टूक, लालू यादव पर किया पलटवार, खुद को बताया मोदी का परिवार
सीएम विष्णुदेव साय ने चित्रकोट महोत्सव का किया शुभारंभ, बस्तर को विकसित करने का किया वादा
छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन को मिला वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details