कवर्धा:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को कवर्धा के लोगों को करोड़ों की सौगात दी. महाशिवरात्रि के मौके पर सीएम साय ने 118 करोड़ की लागत से 154 विकास कार्यों का जिले में भूमिपूजन और लोकार्पण किया. सीएम साय शुक्रवार को कबीरधाम जिले के लोहारा ब्लॉक अंतर्गत कुरुवा गांव पहुंचे. यहां साहू समाज के सम्मेलन में शामिल हुए.
118 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात:दरअसल, जिले के कुरुवा गांव के कर्मा माता मैदान परिसर में साहू समाज की ओर से महाशिवरात्रि मेला और विशाल साहू समाज सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सीएम साय सहित डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय और पंडरिया विधायक भावना बोहरा शामिल हुई. कार्यक्रम के दौरान साहू समाज ने सीएम सहित सभी नेताओं का भव्य स्वागत किया. सबसे पहले सीएम शिव मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा में शामिल हुए. फिर लोहारा ब्लॉक के किसानों की सिंचाई क्षमता बढ़ाने जलाशय नहर विस्तारीकरण समेत 145 कार्य के लिए 118 करोड़ 24 लाख 16 हजार रुपए का भूमि का लोकार्पण किया.