छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय का बस्तर फाइटर्स और दंतेश्वरी फाइटर्स से सीधा संवाद - International Womens Day

International Womens Day:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने बस्तर फाइटर्स और दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला जवानों से सीधा संवाद किया. इस दौरान महिला फाइटर्स ने भी अपना-अपना अनुभव सीएम से साधा किया.

International Womens Day
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 8, 2024, 3:15 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 7:07 PM IST

दंतेवाड़ा:आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा में बस्तर फाइटर्स और दंतेश्वरी फाइटर्स से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने दंतेवाड़ा में एंटी लैंड माईन व्हीकल का अवलोकन किया. साथ ही दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला जवानों के साथ फोटो खिंचवाई. इसके बाद सीएम ने बस्टर फाइटर्स और दंतेश्वरी फाइटर्स के साथ सीधा संवाद किया. साथ ही सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी. इस दौरान सीएम साय ने कई प्रमुख घोषणाएं भी की.

10 मार्च को महतारी वंदन की राशि होगी आवंटित: दरअसल, सीएम साय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे. मुख्यमंत्री साय ने दंतेवाड़ा के जावंगा स्थित ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित बस्तर फाइटर्स और दंतेश्वरी फाइटर्स की महिलाओं और स्कूली बच्चों से संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान महिला जवानों ने सीएम से सीधे संवाद में अपने सफर का अनुभव बताया. साथ ही सीएम साय ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश का खजाना खाली कर दिया है. हालांकि हमारी सरकार मोदी की गारंटी पर काम करेगी. इस बीच सीएम साय ने 10 मार्च को महतारी वंदन की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होने की बात कही.

हमारे देश में नारियों का शुरू से किया जा रहा सम्मान: सीएम साय ने कहा कि, "हमारे देश में नारियों का प्राचीन काल से ही सम्मान किया जाता रहा है. शास्त्रों में भी लिखा है कि, "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः" हमें बुद्धि चाहिए होती है तो हम माँ सरस्वती की पूजा करते हैं. हम धन और समृद्धि के लिए माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. देश के सर्वोच्च पद पर महामहिम राष्ट्रपति के रूप में श्रीमती द्रौपदी मुर्मू विराजित हैं. महिलाऐं आज हर क्षेत्र में आगे हैं.महतारी वंदन योजना के लिए भी अब विवाहित माताओं बहनों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अभी दो-चार दिनों में ही पात्र हितग्राहियों के खाते में पैसे आएंगे."

मोदी की गारंटी हो रही पूरी: साथ ही सीएम साय ने कहा कि, " बस्तर और सरगुजा का विकास हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए हम पैसों की कोई कमी नहीं होने देंगे. हमारी सरकार को ढाई महीने होने जा रहा हैं, इतने कम समय में ही हम कई बड़े निर्णय ले चुके हैं. हम मोदी जी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं. 18 लाख से ज्यादा गरीब परिवार आवास से वंचित थे, हमने उन्हें आवास की स्वीकृति दी है. 12 लाख से ज्यादा किसानों को हमने 3716 करोड़ रुपए का दो साल का बकाया धान बोनस दिया. किसानों से किया वादा हमने पूरा किया. प्रदेश के किसानों को धान का 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल दिया है और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा है. इस साल सबसे ज्यादा 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है, जो अंतर की राशि बची हुई है, उसे आने वाले 12 मार्च को 24 लाख 72 हजार किसानों के खातों में भेजेंगे."

सीएम साय ने की घोषणा:

  • बस्तर के सभी जिला मुख्यालयों में मां दंतेश्वरी शक्ति केंद्र बनाए जाएंगे.
  • कारली में शहीद स्मारक और अमर वाटिका तैयार किया जाएगा.
  • जवांगा एजुकेशन हब को उच्च सुविधायुक्त बनाने और स्पोर्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा.
  • पालनार, बड़ेगुडरा में 100 -100 सीटर कन्या छात्रावास, समेली, मड़कामिरास में 25-25 सीटर प्री मैट्रिक छात्रावास ,जंगमपाल और मारजूम में 50-50 सीटर छात्रावास बनाए जाएंगे.
  • बरगुम, कोटाली, नहाड़ी में आश्रम छात्रावास का फिर से निर्माण किया जाएगा.
  • जावंगा के नवीन महाविद्यालय का नामकरण वीरांगना मासक देवी किया जाएगा.
  • अरनपुर, रोंजे और गंजेनार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार किया जाएगा.
  • संभाग के सातों जिलों में आवश्यकता अनुसार दो-दो उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे.
  • दंतेवाड़ा के फाल्गुन मड़ई के लिए दस लाख रुपये की घोषणा की.
महिला दिवस पर मिलिए कांकेर की महिला कमांडो से, बस्तर में नक्सलियों के लिए बनी काल
महिला दिवस 2024 : सूरजपुर की उड़नपरी सोनिका, बाधाओं को पार कर लगाई लंबी छलांग, नेशनल मैराथन में आई अव्वल
समय के साथ हो जाता है सब ठीक, महिला दिवस पर इंस्पेक्टर का वर्किंग वुमन को टिप्स
Last Updated : Mar 8, 2024, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details