छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोतियाबिंद कांड पर सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी - CATARACT INCIDENT

सीएम विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन कांड पर बड़ा बयान दिया है.

cataract incident in Dantewada
मोतियाबिंद कांड पर सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2024, 4:29 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 9:47 PM IST

दंतेवाड़ा :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान हुई लापरवाही पर बड़ा बयान दिया है. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जिला अस्पताल में हुई लापरवाही में जो भी दोषी होगा वो बक्शा नहीं जाएगा.वहीं आने वाले समय में बारसूर महोत्सव शुरु करने की बात कही.इस दौरान सीएम साय ने कहा कि वो सारी योजनाएं जो कांग्रेस के शासन में बंद हुई थी,उन्हें दोबारा से शुरु किया जाएगा. सीएम ने नियद नेल्लानार योजना की कामयाबी का भी जिक्र किया.

क्या है मोतियाबिंद कांड ? :आपको बता दें किछत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद कई लोगों की आंखों में संक्रमण हो गया. जिसके बाद 13 लोगों को रायपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना के बाद तत्काल प्रभाव से दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में सर्जरी करने वाले डॉक्टर समेत तीन स्वास्थ्य कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान (ETV Bharat Chhattisgarh)
सीएम विष्णुदेव साय की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)

13 मरीजों की आंखों में संक्रमण : जिन 13 लोगों की आंखों में संक्रमण हुआ था. उनकी 18 से 22 अक्टूबर के बीच दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी. एक दो मामले प्रकाश में आने के बाद अस्पताल में पिछले 3 हफ्ते में सर्जरी कराने वाले मरीजों के बारे में अभियान चलाकर जानकारी इकट्ठा की गई. जिसके बाद 80 मरीजों को कवर किया. उनमें से 13 को अब तक उनकी आंखों में संक्रमण पाया गया है.

छत्तीसगढ़ एनकाउंटर: मारे गए पांचों नक्सली है मोस्ट वांटेड, 28 लाख रुपये का इनाम

कांकेर के माड़ में एनकाउंटर जारी, पांच नक्सलियों के शव लेकर एक टुकड़ी छोटे बेठिया पहुंची
कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो महिला और तीन पुरुष नक्सली ढेर, दो जवान घायल
Last Updated : Nov 19, 2024, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details