रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग के अफसरों के साथ अहम बैठक की. बैठक में सीएम ने दोनों विभागों से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अफसरों को कई दिशा निर्देश भी जारी किए. कृषि विभाग के अफसरों के साथ चर्चा में सीएम ने कहा कि मॉनसून का मौसम आने वाला है. किसानों को समय पर खाद और बीज मिले ये तय किया जाए. सीएम ने अफसरों से बीज की जिलों में आपूर्ति और खरीफ फसलों की तैयारियों पर भी चर्चा की.
मॉनसून के मौसम में किसानों को खाद और बीज समय पर मिले अफसर ये सुनिश्चित करें: विष्णु देव साय - CM Vishnu Dev Sai took meeting - CM VISHNU DEV SAI TOOK MEETING
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज कृषि और उद्यानिकी विभाग की अहम बैठक ली. सीएम ने बैठक में दोनों विभागों से जुड़ी समस्याओं को लेकर अफसरों के साथ मंथन किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 13, 2024, 4:50 PM IST
'किसानों को समय पर खाद और बीज मिले':सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि खाद और बीज को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए. मॉनसून के वक्त किसान को समय पर खाद और बीज मिले इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए. बैठक में सीएम के साथ प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम और मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी मौजूद रहे. आचार संहिता हटने के बाद से सीएम विष्णु देव साय ताबड़तोड़ बैठकें कर अफसरों को जरुरी दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं.
'सुशासन और विकास को मिलेगी गति': बैठक में सीएम ने कहा कि सुशासन और विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है. जनता से जो भी वादा हमने चुनाव के वक्त किया है उसे पूरा करना है. छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है. प्रदेश में धान की खेती करने वाले किसानों की आबादी सबसे ज्यादा है. धान के किसानों को फसल लगाने के लिए बीज और खाद समय पर मिले इसके लिए सरकार इस बार पहले से कृतसंकल्प है. दोनों विभागों की बैठक के बाद सीएम साय दूसरे विभागों को लेकर भी बैठक करेंगे.