छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मॉनसून के मौसम में किसानों को खाद और बीज समय पर मिले अफसर ये सुनिश्चित करें: विष्णु देव साय - CM Vishnu Dev Sai took meeting - CM VISHNU DEV SAI TOOK MEETING

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज कृषि और उद्यानिकी विभाग की अहम बैठक ली. सीएम ने बैठक में दोनों विभागों से जुड़ी समस्याओं को लेकर अफसरों के साथ मंथन किया.

meeting of Agriculture and Horticulture Department
कृषि और उद्यानिकी विभाग की ली बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 13, 2024, 4:50 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग के अफसरों के साथ अहम बैठक की. बैठक में सीएम ने दोनों विभागों से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अफसरों को कई दिशा निर्देश भी जारी किए. कृषि विभाग के अफसरों के साथ चर्चा में सीएम ने कहा कि मॉनसून का मौसम आने वाला है. किसानों को समय पर खाद और बीज मिले ये तय किया जाए. सीएम ने अफसरों से बीज की जिलों में आपूर्ति और खरीफ फसलों की तैयारियों पर भी चर्चा की.

'किसानों को समय पर खाद और बीज मिले':सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि खाद और बीज को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए. मॉनसून के वक्त किसान को समय पर खाद और बीज मिले इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए. बैठक में सीएम के साथ प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम और मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी मौजूद रहे. आचार संहिता हटने के बाद से सीएम विष्णु देव साय ताबड़तोड़ बैठकें कर अफसरों को जरुरी दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं.

'सुशासन और विकास को मिलेगी गति': बैठक में सीएम ने कहा कि सुशासन और विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है. जनता से जो भी वादा हमने चुनाव के वक्त किया है उसे पूरा करना है. छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है. प्रदेश में धान की खेती करने वाले किसानों की आबादी सबसे ज्यादा है. धान के किसानों को फसल लगाने के लिए बीज और खाद समय पर मिले इसके लिए सरकार इस बार पहले से कृतसंकल्प है. दोनों विभागों की बैठक के बाद सीएम साय दूसरे विभागों को लेकर भी बैठक करेंगे.

दिल्ली में बोले सीएम साय, छत्तीसगढ़ में सब चल रहा है सांय सांय - CM Vishnudev Sai in Delhi
ओडिशा के नए सीएम मोहन माझी का शपथ ग्रहण समारोह, सीएम विष्णुदेव साय ताजपोशी में शामिल होने भुवनेश्वर पहुंचे - Odisha CM Mohan Charan Majhi
छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल फेरबदल को लेकर सीएम साय ने कहा, थोड़ा इंतजार कीजिए - Chhattisgarh cabinet reshuffle

ABOUT THE AUTHOR

...view details