रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को मार गिराए जाने की जानकारी मिलने पर नक्सल विरोधी अभियान की सराहना की है. सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.
"प्रदेश में शांति फैलाने हम दृढ़ संकल्पित":मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रौशनी फैलाने हम दृढ़ संकल्पित हैं.
सीएम साय ने जवानों को दी बधाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प लिया है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समूल नष्ट करना है. हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है. हमारे सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों से बहुत मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं :विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
12 हार्डकोर नक्सली मारे गए : सीएम साय ने कहा कि बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में करीब 1800 जवान थे. यह ज्वाइंट ऑपरेशन था. 12 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं.
मैं इस सफलता के लिए जवानों को बधाई देता हूं. जिस तरह हमारे जवान लड़ रहे हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी और अमित शाह का संकल्प जरुर पूरा होगा :विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने की अपील :बीजापुर में गुरुवार को हुए नक्सली मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जवानों ने 12 शव बरामद किए हैं. इस संबंध में डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कहना है कि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है, जिसके बाद स्थिति और स्पष्ट होगी. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने की अपील (ETV Bharat Chhattisgarh)
विष्णुदेव सरकार की नक्सलियों से स्पष्ट अपील है कि वे मुख्यधारा में आएं. मुख्यधारा में आने पर उन्हें पुनर्वास योजना के तहत जमीन, पीएम आवास, 10 हजार महीने और भी तरह तरह के मदद दिए जाएंगे, जिसका सरकार ने ऐलान किया है : विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर मुठभेड़:बीजापुर के अंतर्गत पुजारी कांकेर और मारुडबाका के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार से मुठभेड़ चल रही है. ये मुठभेड़ गुरुवार सुबह 9 बजे शुरू हुई. मुठभेड़ में 12 हार्डकोर नक्सली को जवानों ने मार गिराया. मारे गए नक्सली क्षिण बस्तर डिवीजन पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में PLGA बटालियन नम्बर 1 और CRC(सेंट्रल रीजनल कमेटी) कंपनी के बताए जा रहे हैं. उनकी शिनाख्त की जा रही है. नक्सलियों के शव उसूर के नंबी कैंप लाए गए हैं. भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.