कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश में मची सियासी उथल-पुथल के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ताबड़तोड़ प्रदेश के विभिन्न जिलों का प्रवास कर रहे हैं. इस दौरान सीएम अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस जिले के प्रवास पर रहेंगे. जहां सीएम सुक्खू इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में करीब ₹143 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज एकदिवसीय प्रवास पर कांगड़ा पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू जिला कांगड़ा के इंदौरा के आवास पर रहेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुक्खू का हेलीकॉप्टर आज सुबह 10:25 बजे उड़ान भरेगा और करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर जीडीसी इंदौरा में उतरेगा. इंदौरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुक्खू का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसके बाद सीएम सुक्खू इंदौरा के डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेंगे.