हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Video: समोसे की सीआईडी जांच पर क्या बोले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ? - CM SUKHU ON SAMOSA

हिमाचल के मुख्यमंत्री के लिए मंगवाए गए समोसे पुलिसवाले खा गए, जिसकी सीआईडी जांच हुई है और अब ये सवाल सीएम से पूछा गया

समोसे के सवाल पर CM सुक्खू ने क्या कहा
समोसे के सवाल पर CM सुक्खू ने क्या कहा (ETV Bharat Gfx)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 1:39 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री के समोसे कौन खा गया ? ये सवाल फिलहाल हिमाचल में सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रहा है. सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक नेताओं से लेकर आम लोगों तक इस पर जमकर चुटकी ले रहे हैं.

दरअसल हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगवाए गए समोसे उनतक नहीं पहुंचे और इन समोसों को सुरक्षाकर्मा खा गए. बात यहीं नहीं रुकी इस पर बकायदा जांच हुई और ऐसी वैसी नहीं सीआईडी जांच हुई. अब इस जांच की रिपोर्ट वायरल हो रही है और अब समोसे की जांच पर सियासत भी हो रही है. सियासी विरोधी और जनता इस मामले पर खूब चुटकी ले रही है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री के समोसे से जुड़ा पूरा मामला आखिर क्या है ?

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

समोसे का सवाल पर क्या बोले सीएम ?

सीएम सुक्खू तक भले समोसा नहीं पहुंच पाया हो लेकिन इस पर बैठी जांच और उसकी रिपोर्ट का सवाल मुख्यमंत्री तक पहुंच गया. शिमला में डीसी-एसपी की बैठक लेने के बाद मुख्यमंत्री बाहर निकले तो बैठक पर तो खुलकर अपनी बात रखी लेकिन समोसे के सवाल को टालकर निकल गए. सवाल सुनते ही मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों को धन्यवाद कहा और दिल्ली के लिए निकल गए.

दिल्ली और महाराष्ट्र दौरे पर सीएम

शुक्रवार को डीसी और एसपी की बैठक लेने के बाद सीएम सुक्खू दिल्ली के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री ने बताया कि वो दिल्ली में पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत होंगे. इसके बाद वो मुंबई जाएंगे जहां महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के लिए मंगवाए समोसे खा गए पुलिसवाले, CID ने की जांच, बताया सरकार विरोधी काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details