हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले हिमाचली उत्पादों की धूम, अब तक हो चुकी है इतने लाख की बिक्री - 43RD INTERNATIONAL TRADE FAIR DELHI

43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में विभिन्न हिमाचली उत्पादों की खूब डिमांड देखी जा रही है. मेले में हिमाचली उत्पादों के कई स्टॉल लगे हैं.

हिमाचल पैवेलियन का दौरा करते सीएम सुक्खू और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन
हिमाचल पैवेलियन का दौरा करते सीएम सुक्खू और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 1:09 PM IST

शिमला:देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किए जा रहे 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में विभिन्न हिमाचली उत्पादों की धूम मची है. इस मेले में हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, हिम ईरा, एचपीएमसी की ओर से लगाए स्टॉलों में हिमाचली उत्पादों की काफी अधिक मांग देखने को मिल रही है. ऐसे में ये उत्पाद हाथों हाथ बिक रहे हैं.

प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी मंगलवार को नई दिल्ली में प्रगति मैदान में आयोजित 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सभी हिमाचली स्टॉलों का अवलोकन किया. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हुआ था. आज यानि 27 नवंबर को मेला संपन्न होगा.

सीएम ने की उद्योग विभाग के प्रयासों की सराहना

मेले के संपन्न होने से एक दिन पूर्व मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, हिम ईरा, एचपीएमसी की ओर से लगाए गए 16 स्टॉलों का अवलोकन किया, जिनमें शहद और कृषि उत्पाद, शॉल, फल उत्पाद, हस्तशिल्प, ऊनी वस्त्र इत्यादि के स्टॉल शामिल हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में राज्य के उत्कृष्ट उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए उद्योग विभाग के प्रयासों की भी सराहना की है.

अब तक 40 लाख की बिक्री

वहीं उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जानकारी दी कि अभी तक करीब 2 लाख लोग हिमाचल पैवेलियन का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान करीब 40 लाख रुपये कीमत के उत्पादों की बिक्री दर्ज की जा चुकी है. इसी तरह से उद्योग विभाग के निदेशक यूनुस ने भी मुख्यमंत्री को मेले के दौरान प्रदर्शित विभिन्न उत्पादों और गतिविधियों की जानकारी प्रदान की. इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती सहित राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के डिपुओं में मिलेगी कनाडा की मलका दाल, सुक्खू सरकार ने रेट किया अप्रूव, ये होगा दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details